भरतपुर पुलिस की 57 टीमों ने 156 स्थान पर दबिश देकर 82 बदमाशों को पहुंचाया सलाखों के पीछे
भरतपुर,राजस्थान
दिनांक 12.08.2023 को भरतपुर पुलिस द्वारा बदमाशों की धरपकड हेतु चलाया गया विषेष अभियान हार्डकोर अपराधी, उनके सहयोगी तथा सक्रिय हिस्टीषीटर, उनके गिरोह के सदस्यों एवं विगत 4-5 वर्षों में आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में शामिल बदमाषों के विरूद्ध चलाया गया विषेष अभियान जिला भरतपुर में पुलिस की 57 टीम गठित की जाकर चलाया गया धरपकड अभियान - 264 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी रहे धरपकड अभियान में शामिल- कुल 156 स्थानों पर पुलिस टीमों द्वारा दी गई दबिष- अभियान के दौरान पुलिस ने धरपकड करते हुये कुल 82 बदमाषों को पहुॅचाया सलाखों के पीछे
जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा IPS ने बताया कि महानिदेषक पुलिस राजस्थान व अतिरिक्त महानिदेषक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर द्वारा दिये गये निर्देषों के तहत महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर रेंज, भरतपुर के निर्देषानुसार जिले में आज दिनांक 12.08.2023 को हार्डकोर अपराधी, उनके सहयोगी तथा सक्रिय हिस्टीषीटर, उनके गिरोह के सदस्यों एवं विगत 4-5 वर्षों में आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में शामिल बदमाषों के विरूद्ध धरपकड़ हेतु एक विषेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय, ए.डी.एफ., वैर के सुपरवीजन में जिले के समस्त वृत्ताधिकारीगण के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 57 विषेष टीमें बनाई जाकर 264 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल कर कार्ययोजना बनाते हुये अपराधियों की धरपकड़ हेतु दबिषें देने के आवश्यक निर्देष दिये गये। गठित विषेष पुलिस टीमों द्वारा अपराधियों को टारगेट करते हुये 156 स्थानों पर दबिषें दी गई और जहाँ से कुल 82 बदमाषों को सलाखों के पीछे भिजवाया गया है।