नालियां नहीं होने से गंगा मंदिर कॉलोनी की गलियां गंदगी से भरी पड़ी:स्वच्छ भारत मिशन योजना की उडी धज्जियां
वैर ,भरतपुर, राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
रुपवास ...भारत सरकार द्वारा चलाई गई स्वच्छ भारत मिशन योजना सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई है। लाखों रुपए खर्च करने के उपरान्त भी धरातल पर अगर देखा जाए तो सिर्फ और सिर्फ चारों तरफ गन्दगी का नजारा देखने को मिलता है। ऐसा ही नजारा नगरपालिका रुपवास की गंगा मंदिर कांलोनी में नजर आ रहा है। नालियां नहीं होने से कांलोनी की गलियां गंदगी से अटी पड़ी हुई है ।मच्छर और बदबू के बीच लंबे समय से कांलोनी बासियों का रहना मजबूरी बनी हुई है ।यहां के हालात नरक से भी ज्यादा खराब है। अधिकारी कार्यालयों से निकल कर कभी मौके पर आकर नहीं देखते। यह कहना गंगा मंदिर कॉलोनी में रहने वाले लोगों का है।वार्ड नंबर 18 की गंगा मंदिर कॉलोनी व पीएनबी बैंक के सामने रहने वाले घरों के लोग जलभराव की समस्या से ग्रस्त हैं। इसके लिए नगर पालिका ने सिर्फ गन्दे पानी निकासी की अस्थाई व्यवस्था कराई है। लेकिन यह व्यवस्था सिर्फ ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है। क्योंकि जितना पानी इंजन फ़ेंक नहीं पाते उससे अधिक गन्दे पानी की आवक है। इस समस्या से निजात पाने के लिए कांलोनी के लोगों ने कॉलोनी में नाला निर्माण कराने व गन्दे पानी की स्थाई तरीके से निकासी की मांग की है। वार्ड नंबर 18 के निवासियों का कहना है कि नगरपालिका द्वारा सड़क निर्माण पुरानी सड़क को बिना खोदे ही कराने के कारण नालियां नीची रह गई। और सड़क निर्माण कार्य ऊंचा हो गया। सड़क निर्माण के साथ ही नालियों का निर्माण नहीं होने से गन्दे पानी की निकासी नहीं होने के कारण पानी धरों के सामने सड़क पर एकत्रित हो जाता है। आए दिन स्कूल के लिए आने जाने वाले छोटे छोटे बच्चे, बुजुर्ग, महिला, बाइक सवार गन्दे पानी में गिर जाते हैं।गन्दे पानी की निकासी नहीं होने पर कालोनी बासियों ने पूर्व में भी उपखंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। लेकिन उस पर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।