तेज धूप और उमस ने किया हाल बेहाल
बयाना भरतपुर
बयाना 18 अगस्त। भादौ के सुहाने मौसम में भी कुछ दिनों से आसमान से जेठ के महीने की भांति निकल रही आग उगलती धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। उमस भरी गर्मी के चलते सभी लोग नहाने की तरह पसीने बहाने को मजबूर है। वहीं पशु पक्षी रूपी मूकप्राणी भी काफी व्याकुल है। यू तो आसमान में कई दिनों से घनघोर घटाऐं भी उमड रही है। किन्तु अभी बरसने का नाम नही ले रही है। अनुभवी बुजुर्गों की माने तो अभी एक दो दिन मौसम का ऐसा ही हाल रहेगा। इसके बाद जोरदार बारिश की संभावना बनती है। इधर सावन की भांति भादौ के महीने में भी इंद्रदेव के तीखे तेवर व अभी तक यहां के बंधबारैठा बांध के लबालब नही भर पाने से जलसंसाधन विभाग सहित किसान व पशुपालक भी काफी चिंतित और परेशान है। यहां के बंधबारैठा बांध में 29 फुट भराव क्षमता के मुकाबले अभी तक 18.50 फुट पानी ही भर सका है।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट