अमोली टोल प्लाजा के पास शौचालय भी बने शो -पीस:सुविधाओं के नाम पर नेशनल हाईवे पर मिल रहा धूल का गुबार

Aug 14, 2023 - 07:25
 0
अमोली टोल प्लाजा के पास शौचालय भी बने शो -पीस:सुविधाओं के नाम पर नेशनल हाईवे पर मिल रहा धूल का गुबार

 वैर ,भरतपुर, राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)

राजमार्ग पर इन दिनों वाहनों की एक धूल के गुबार उड़ते हुए देखे जा सकते हैं। साथ ही टोल चुकाने की एवज में वाहन चालक मिलने वाली सुविधाओं से वंचित है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 आगरा से बीकानेर पर वाहनों के साथ उड़ती देखी जा सकती है ।जहां एक तरफ दुपहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं उनके स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ हो रहा है। यही नहीं टोल चुकाने के बदले वाहन चालकों को  मिलने वाली अन्य सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है । गौरतलब यह है कि आमोली टोल प्लाजा के पास बने शौचालय पिछले 2 वर्ष से शोपीस बने हुए हैं।  इस संबंध में एनएचएआई और टोल वसूल करने वाली कंपनी के बीच शौचालय को संचालित करने के लिए कर्मचारी व्यवस्था के लिए खींचतान चल रही है ।राजमार्ग पर जगह-जगह खुदे  गड्ढों से निकली गिट्टियां  व साइड शोल्डर पर एकत्रित रेत इकट्ठा होकर सफेद पट्टी तक पहुंच जाता है। जिसे समय-समय पर हटाया जाता है ।लेकिन कंपनी द्वारा उक्त काम के लिए ठेका दिया हुआ है। ठेकेदार व कंपनी की मनमर्जी से साइड शोल्डर पर जमी रेत से  वाहनों  की गति के साथ धूल उड़ती रहती है। साथ ही दुपहिया वाहन चालक सफेद पट्टी पर जमा गिट्टियों पर फिसलने से दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे हैं। 

धूल बिगाड़ रही सेहत - विशेषज्ञों की मानें तो धूल के कण शरीर के अंदर जाने से स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है ।इससे स्टोन और एलर्जी जैसी समस्याओं से लोग पीड़ित हो सकते हैं। ऐसे में हाईवे पर उड़ती धूल के दौरान लोगों को मुंह और नाक को बंद कर लेना चाहिए

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................