मनरेगा मजदूरों व मैट की भर्ती रोकने की मांग
भरतपुर,राजस्थान
बयाना (27 अगस्त) मनरेगा मैट व मजदूर संघ की बैठक गुरूवार को गांव ब्रम्हबाद में हुई। जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों से आए मनरेगा मजदूरों व मैटों ने भाग लेकर विभिन्न समस्याओं सहित संगठन की एकता और मजबूती पर भी चर्चा की। बैठक में सभी मनरेगा मजदूरों व मैटों ने मनरेगा योजना के तहत होने वाली मनरेगा मैटों की नई भर्ती का विरोध करते हुए सरकार से उसे रोके जाने की मांग की और बताया कि इसे रोकने के लिए जोधपुर उच्च न्यायालय में दर्ज याचिका भी स्वीकर कर स्टे आॅर्डर जारी किया जा चुका है। किन्तु सरकार उसे भी दरकिनार कर नई भर्ती कर रही है। जिससे पुराने मैटों के हित प्रभावित हो सकते है। बैठक में संघ के सदस्य बत्तूसिंह, जसमत, महेन्द्र, शांतीस्वरूप, सुनीता, सरोज, होरीलाल, राजेश, हरिओम आदि भी मौजूद रहे।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट