उसने दीवारों पर लिखा उसकी मौत के जिम्मेदार सास-ससुर और पत्नी हैं जानिए क्या है पूरा मामला
25 साल के युवक ने सुसाइड से पहले दीवारों पर लिख दिया था कि उसकी मौत के जिम्मेदार सास-ससुर और पत्नी हैं। यह भी लिख दिया था कि अब सहन करने की क्षमता नहीं बची है। युवक के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट करने, टॉर्चर करने और धमकी देने का आरोप लगाया
नदबई / भरतपुर
भरतपुर जिले के नदबई के 25 साल के युवक हरिओम पुत्र हजारी नदबई पुलिस मैस में खाना बनाने का काम करता था शनिवार को सुबह उसने नदबई पुलिस मैस में खाना बनाया और शाम को घर चला गया। शनिवार देर शाम अपने कमरे की दीवार पर हरिओम ने चोक से सुसाइड नोट लिखा। सास ससुर और पत्नी को मौत का जिम्मेदार बताया और पंखे से लटक कर जान दे दी। रविवार को बॉडी का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। रविवार को हरिओम का अंतिम संस्कार किया गया जिसमें उसकी पत्नी कृष्णा दोनों बच्चों के साथ शामिल हुई
ससुराल वालों ने दी सफाई
हरिओम के ससुराल वालों का कहना है कि कृष्णा 6 दिन पहले बेटे अंश की तबीयत खराब होने पर उसे दिखाने महुवा आई थी। हरिओम बेटे का हाल जानने शुक्रवार को महुवा आया। सुबह बच्चे को अस्पताल में दिखाया। दोपहर में वह सो गया था। इस दौरान हरिओम के फोन पर उसकी भाभी का फोन आया देख कृष्णा भड़क गई। उसने पलटकर जेठानी को फोन कर दिया और भला-बुरा कह दिया। हरिओम जब नींद से जागा तो कृष्णा ने उससे झगड़ा किया। हरिओम ने अपने भाई को फोन लगाया तो दोनों भाईयों की बहस हो गई। रात में हरिओम वहीं सो गया और सुबह बच्चे को एक बार फिर अस्पताल में दिखाकर नदबई रवाना हो गया था।
आए दिन होती थी कलह
कृष्णा ने हरिओम पर भाभी से अफेयर का आरोप लगाया था। 2017 में कृष्णा ने परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था जिसमें डेढ़ साल पहले ही राजीनामा हुआ था। डेढ़ साल से हरिओम व कृष्णा साथ रह रहे थे
हरिओम पिता हजारी जोशी का कहना है कि बेटे को उसकी पत्नी व सास-ससुर टॉर्चर किया करते थे। मानसिक प्रताडित किया करते थे। पहले भी कई बार उसके साथ मारपीट कर चुके थे। इस वजह से हरिओम तनाव में रहता था।