राजस्व अपील प्राधिकारी न्यायालय खोले जाने की मांग
भरतपुर,राजस्थान
बयाना (27 अगस्त) यहां के अभिभाषक संघ के सदस्यों ने गुरूवार को उपखंड अधिकारी सुनील आर्य को मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन सौंपकर बयाना में राजस्व अपील प्राधिकारी न्यायालय खुलवाए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय वरिष्ठ अधिवक्ता भारतभूषण बंसल, बुद्धिराम सिंगौर, भगवानसिंह, गयालाल शर्मा, लक्ष्मणशर्मा, महेन्द्र भूषण शर्मा, ओमप्रकाश,सुखदेव व भूदेव शर्मा, एवं नीरज उपाध्याय, आदि मौजूद रहे। संघ के अध्यक्ष मनोज कुम्भज के अनुसार ज्ञापन में बताया गया है कि बयाना में राजस्व अपील प्राधिकारी न्यायालय का कैम्प कोर्ट कभी कभार लगता है। पिछले कई माह से कोरोना संकट के चलते परेशानीयां बढ जाने से पक्षकार किसानों व अन्य पीडितों को मुकदमों की सुनवाई के लिए भटकना पडता है। ज्ञापन में बयाना रूपवास वैर, भुसावर व उच्चैन तहसीलों के किसानों व पक्षकारों की सुविधा और मुकदमों की त्वरित सुनवाई के लिए बयाना के राजस्व अपील प्राधिकरण न्यायालय के कैम्प कोर्ट को नियमित कराए जाने की मांग की है।
- संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट