आध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जगदम्बा सरस्वती का 58 वाॅ पुण्य स्मृति दिवस
जुरहरा,भरतपुर (रतन वशिष्ठ)
जुरहरा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उप सेवा केंद्र जुरहरा में संस्था की प्रथम मुख्य प्रशासिका मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती का 58वा पुण्य स्मृति दिवस अध्यात्मिक ज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया।
कार्यक्रम सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी संतोष बहन के मुख्य आतिथ्य एवं राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रीति बहन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत शिवानी बहन ने गीत जगदंबा मीठी जगदंबा से की, कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि संतोष ने जगदंबा सरस्वती के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मां बहुमुखी प्रतिभा की धनी थी
सभी के प्रति समभाव कि दृष्टि रखती थी, परमात्मा के ईश्वरीय महावाक्य का उच्चारण करते हुए कहा कि यह हमारी परमात्मा बैंक है इसमें हम अपना तन मन धन फिक्स डिपाजिट ऑलमाइटी बैंक में रख कर अपना भविष्य बना सकते हैं परमात्मा तो सबके लिए एक जैसा देता है लेकिन जो करेगा सो पाएगा, मां जगदम्बा का पूरा जीवन परमात्मा यज्ञ की सेवा में लगा उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान कर कहा कि आज उनके त्याग तपस्या को सारा विश्व याद कर रहा है। कार्यक्रम में खुशी भावना प्रियंका ने एक सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया, कार्यक्रम में पूरन सैनी,धीरज, धर्म अशोक, बिल्लू आदि ने भाग लिया, कार्यक्रम का समापन मातेश्वरी जगदंबा सरस्वती को श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया, सभी को भोग प्रसाद वितरित किया गया