गौतस्करी पर जुरहरा पुलिस की कार्रवाही:16 गौवंश को बरामद कर गौशाला भिजवाया
जुरहरा,भरतपुर ( रतन वशिष्ठ )
जुरहरा थाना क्षेत्र के गाँव कचंननेर में एक बाडे से 16 गौवंश को बरामद कर बादीपुर गौशाला भिजवाया है, जबकि आरोपी पुलिस को देख तंग गलियों से होकर भाग निकला, पुलिस ने पीछा किया, लेकिन आरोपी हाथ नही लगा, पुलिस ने कचंननेर निवासी आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि गांव कचंननेर की ओर कच्चे रास्ते होकर एक गौवंश से भरी गाड़ी के आने की सूचना मिली, पुलिस ने इसके लिए नाकाबंदी की तो इस दौरान सूचना मिली कि अज्ञात गाड़ी कचंननेर में आमीन पुत्र चावखाँ के बाडे में गौवंश को उतार कर जा चुकी है, इस पर पुलिस मौके पर पंहुची जहां पुलिस को देख आरोपी भाग निकला, पुलिस ने बाडे के अन्दर रस्सियों से बंधे गौवंश को मुक्त कर अपने कब्जे में लिया, गौवंश में 14 सांड व 2 गाय मिली जिन्हे क्रूरतापूर्ण रस्सियों से बांधा गया था, पुलिस ने गौवंश को बादीपुर गौशाला भिजवाया है, तथा आरोपी आमीन के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।