बीमार सीआरपीएफ के एएसआई की मौत , सैन्य सम्मान से किया अन्तिम संस्कार

Nov 4, 2020 - 12:58
 0
बीमार सीआरपीएफ के एएसआई की मौत ,  सैन्य सम्मान से किया अन्तिम संस्कार

बयाना भरतपुर

बयाना,सूरौठ 03 नवम्बर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में तैनात एक सीआरपीएफ के एएसआई व बयाना के गांव बृहमबाद निवासी सूआलाल जाटव उम्र 53 साल पुत्र रामसुख की दो दिन पूर्व आकस्मिक मृत्यु हो गई। मृतक सीआरपीएफ अधिकारी का शव मंगलवार को विशेष वाहन से विशेष जाप्ते के साथ गांव बृहमबाद लाया गया। जहां उसका सीआरपीएफ के सशस्त्र जवानो की टुकडी की ओर से सैन्य सम्मान दिये जाने के बाद अन्तिम संस्कार किया। मृतक को मुखाग्नी ज्येष्ठ पुत्र हिमाशु जाटव ने दी। अन्तिम संस्कार के समय ग्रामीणो व अधिकारियो सहित पुलिस के लोग भी काफी संख्या में मौजूद रहे। महिलाऐ व बच्चे भी बडी संख्या में श्रद्वांजली देने पहुंचे। इस दौरान जब तक सूरज चाँद रहेगा,सूआलाल का नाम अमर रहेगा । शहीद सूआलाल अमर रहे के जयकारे लगते रहे। शव को लेकर यहां पहुंचे सीआरपीएफ के अधिकारियो व जवानो ने जानकारी देते हुऐ बताया कि सूआलाल काफी महनती व व्यवहार कुशल अधिकारी थे जो कुछ समय से बीमार थे। उन्हें कौरोना पाॅजिटिव भी पाया गया था। उपचार के दौरान दो दिन पूर्व दम तोड दिया। मृतक सीआरपीएफ अधिकारी अपने पीछे अपनी पत्नी व एक पुत्र,तीन बेटियां सहित भरा पूरा छोडे गऐ है। उनके निधन की सूचना सोमवार देर सांय को यहां पहुंची। जिसके बाद उसके परिजनो में कोहराम मच गया और गांव शोक की लहर दौड गई। 

गुस्साऐ ग्रामीणो ने तीन सूत्रीय मांगो को लेकर लगाया जाम मृतक सीआरपीएफ अधिकारी सुआलाल को सैन्य सम्मान व शहीद का दर्जा और उनके अन्तिम संस्कार व शहीद स्ंमारक बनाने के लिऐ सरकारी भूमि दिये जाने की मांग को लेकर ग्रामीण व उसके परिजनो ने बयाना-रूदावल स्टेट हाईवे के गांव बृहम्वाद के पास सडक पर आडे तिरछे लकक्ड व बिजली के खम्मो को डालकर जाम लगा दिया। सूचना पर मौके भारी पुलिस बल के साथ पहुचे पुलिस व प्रशासन के अधिकारियो की कई घन्टे चली समझाईश के बाद बृहम्बाद निवासी एक फौजी की ओर से अपनी जमीन में से भूखण्ड दान दिये जाने के बाद अन्तिम संस्कार की प्रकिया शुरू हो सकी और जाम खुलवाया जा सका। तब जाकर लोगो ने राहत की सास ली। जाम के दौरान सडक पर दोनो ओर वाहनो की लम्बी कतारे लग गई। बताया गया है कि फौजी की ओर से दान किये गये भूखण्ड पर शहीद स्मारक बनाया जाऐगा। इस दौरान बयाना उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य, तहसीलदार गिर्राज बंसल, प्रशिक्षु आरपीएस अधिकारी पूनम चैहान सहित अनेंको अधिकारी मौजूद रहे। जिन्होने पुष्पचक्र चढाकर श्रद्वांजली भी अर्पित की।

 
बयाना संवाददाता राजीव झालानी

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................