गोविंदगढ़ पुलिस ने अवैध देसी कट्टा मय जिंदा कारतूस सहित एक को किया गिरफ्तार
अलवर,राजस्थान
गोविंदगढ़ :- अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के द्वारा चलाये जा रहे आर्मस एक्ट के विशेष अभियान के तहत शिवलाल अति.पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला अलवर व दीपक कुमार पुलिस उप अधीक्षक वृत दक्षिण शहर जिला अलवर के सुपरवीजन मे मन थानाधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा उप. नि.के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया
टीम द्वारा की गई कार्यवाही व घटना का विवरण:- दिनांक 2-11-2020 को जरिये मुखवीर खास सूचना मिली कि गांव डाबरी की तरफ से एक व्यक्ति मोटर साईकिल से आ रहा है जिसके पास अवेध देशी कट्टा है उक्त सूचना पर हैड कानि. कुंवरसिंह एचसी ने मय जाप्ता के डाबरी रोड पर पहुंच कर मुखवीर की सूचना के अनुसार मोटर साईकिल आती दिखाई देने जाप्ता की मदद से बामुश्किल मोटर साईकिल चालक को पकडा मोटर साईकिल चालक गुरमीतसिह उर्फ बब्बी पुत्र श्री स्वारसिंह जाति रायसिख उम्र 30 साल निवासी लवाण घाटी थाना सीकरी जिला भरतपुर की तलाश ली तो मुलजिम की कमर की आंट मे देशी कट्टा 315 बोर लोडेड मिला जिसे अनलोड करके कट्टा व जिन्दा कारतूस को जप्त कर किया गया ओर मुलजिम को गिरफ्तार कर थाने में आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
गिरफ्तार मुलजिम का नाम पता: - गुरमीतसिह उर्फ बब्बी पुत्र श्री स्वारसिंह जाति रायसिख उम्र 30 साल निवासी लवाण घाटी थाना सीकरी जिला भरतपुर
बरामद हथियार::- एक देशी कट्टा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बो