उपखंड भुसावर के ग्राम घाटरी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में हुआ श्री राम व श्री कृष्ण का जन्म
वैर (भरतपुर, राजस्थान / कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भुसावर उपखंड के ग्राम घाटरी में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भी भक्तों का अपार जन सैलाब उमड़ा। जहां परीक्षित मुकेश शर्मा व अंजना देवी ने विधि विधान से पूजा अर्चना की और भगवान की आरती उतारी तथा विश्व विख्यात कथा वाचिका देवी चित्रलेखा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। भागवत प्रेमियों को विश्व विख्यात देवी चित्रलेखा ने अपने मुखारविंद से भागवत कथा का रसपान कराया गया। देवी चित्रलेखा के मनमोहक भजनों पर महिला ,पुरुष , बुजुर्ग,बच्चे,अपने आप को नाचने से नहीं रोक सके।
पूरा पंडाल भक्तिभाव में डूब गया। कथा में रामजन्म व कृष्ण जन्म पर जयकारे लगाये जिससे पूरा वातावरण भक्ति मय हो गया। श्री राम श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की खुशी में भक्तगण एक दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए। देखने में ऐसा लग रहा कि गांव घाटरी देवभूमि बन गई है। कथा में गजेंद्र मोक्ष, समुद्र मंथन, वामन अवतार, रामजन्म एवं नंद उत्सव का वर्णन किया गया। कथा आयोजक गुलपाड़िया परिवार द्वारा भक्तजनों की सारी सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है किसी को कोई असुविधा न हो। दिनांक25.8.2023 शुक्रवार की रात्रि में विशाल खाटूश्याम जागरण का भी आयोजन कराया जा रहा है।