राजस्थान मिशन 2030 अभियान संबोधन कार्यक्रम राउमावि, खैरथल में हुआ आयोजित

रदेश के चहुंमुखी विकास हेतु राजस्थान मिशन 2030 अभियान का 30 सितंबर तक होगा संचालन विजन दस्तावेज 2030 से राजस्थान बनेगा देश का अग्रणी राज्य

Aug 25, 2023 - 18:25
 0
राजस्थान मिशन 2030 अभियान संबोधन कार्यक्रम राउमावि, खैरथल में हुआ आयोजित

खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी ) माननीय मुख्यमंत्री द्वारा राजस्थान मिशन 2030 अभियान का संबोधन कार्यक्रम मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे बिरला ऑडिटोरियम जयपुर से आयोजित किया गया। यह आयोजन जिला स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल मे आयोजित किया गया। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान चार गुना विकास की प्राप्ति कर आने वाले 7 सालों में प्रगति की गति को 10 गुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विजन दस्तावेज 2030 का निर्माण कर रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए संकल्पबंध है। राजस्थान मिशन 2030 के तहत प्रत्येक क्षेत्र के लिए मानकों के निर्धारण एवं इनको प्राप्त करने के लिए समयबद्ध कार्य योजना तैयार करके विकसित राजस्थान हेतु राज्य सरकार द्वारा विजन दस्तावेज 2030 तैयार किया जा रहा है जिससे कि राजस्थान वर्ष 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बन सके। 

 
जिला कलक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने आयोजन के दौरान राजस्थान मिशन 2030 के विजन के बारे में आए सभी युवाओं, विशेषज्ञो , हितधारको को विस्तार से बताया तथा विजन दस्तावेज 2030 के महत्व की चर्चा करते हुए बताया कि जिला स्तर पर फेस टू फेस सर्वे, आईपीआर सर्वे, स्कूल/कॉलेजों में विजन 2030 संबंधित लेख प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर विजन दस्तावेज 2030 के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण विचारों का संकलन कर राज्य सरकार को प्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विजन दस्तावेज 2030 राज्य सरकार सभी के विचारों को ध्यान में रखते हुए बनाएगी जिससे आमजन की भागीदारी तथा उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए राजस्थान विकास की ओर तेजी से आगे बढ़ सके । आयोजन में राज्य किसान आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक दीपचंद खैरिया, एसडीएम किशनगढ़बास गंगाधर मीणा, तहसीलदार किशनगढ़बास भंवर सिंह सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................