माचाड़ी कस्बे में इंदिरा रसोई खोलने की घोषणा के बाद ग्रामीण उद्घाटन के इंतजार में
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के माचाड़ी कस्बे में राजस्थान सरकार के द्वारा इंदिरा रसोई चालू करने की बात करीब एक-डेढ़ माह पहले खण्ड विकास अधिकारी कालू राम मीणा द्वारा ग्रामीणो से बोली गई थी।
इंद्रा रसोई चालू करने के लिए जगह भी सुनिश्चित कर ली गई लेकिन इंदिरा रसोई अभी तक धरातल स्तर पर चालू नहीं की गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि इंद्रा रसोई की जो जगह निश्चित की गई है उसका अभी तक कोई उद्घाटन भी नहीं किया गया है इसलिए ग्रामीण लोग इंद्रा रसोई के उद्घाटन के इंतजार में जगह-जगह पर करते हुए नजर आते हैं और कहते हुए सुना हैं कि इंद्रा रसोई का उद्घाटन ना जाने कब होगा। मीडिया कर्मी द्वारा जब इस सम्बन्ध मे इंदिरा रसोई संचालक दुर्गेश कंवर से बात की गई तो उन्होंने बताथा कि अभी तक मेरे पास तो सामान ही नहीं आया है इसलिए जैसे ही मेरे पास मे इसके लिए सामान आ जाएगा तुरंत ही रसोई चालू कर दी जाएगी।
अतः माचाड़ी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष किशन बटवाड़ा , कांग्रेस संगठन मंत्री लक्ष्मी नारायण सैनी , कबूल सैनी , आर.ड़ी सैनी , पूर्व वार्ड पंच धर्मी यादव , नागपाल शर्मा , चंदा योगी , रतन सैनी सहित अनेक गणमान्य ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री जी से व स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना से जल्द से जल्द इन्दिरा रसोई चालू करवाए जाने की मांग की है।
मिडिया को यह सारी जानकारी नागपाल माचाड़ी के द्वारा दी गई है।