मापदंडों के अनुसार सीसी सड़क निर्माण कार्य नहीं करने पर सीसी सड़क की करायी खुदाई
वैर /भरतपुर/ राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
उपखंड वैर के ग्राम समराया से गुठाकर के लिए बजट धोषणा में स्वीकृत सीसी सड़क निर्माण कार्य को संवेदक द्वारा धटिया सामग्री का उपयोग करते हुए बनाया जा रहा था। ग्राम वासियों के बार बार संवेदक के कर्मचारीयों से कहने के बाद भी निर्माण कार्य में कोई सुधार नहीं करने पर ग्राम बासियों ने उपखंड मुख्यालय पर आ कर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से शिकायत करते हुए बताया कि संवेदक धटिया सामग्री का उपयोग करते हुए सीसी सड़क निर्माण कार्य कर रहा है। कनिष्ठ अभियंता पीडब्ल्यूडी मनोज धाकड़ ने मौके पर पहुंच कर देखा कि पीडब्ल्यूडी नियमों के अनुसार सीसी सड़क निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा था। कनिष्ठ अभियंता धाकड़ ने उच्चाधिकारियों से बार्ता करके धटिया स्तर की सीसी सड़क निर्माण कार्य को जेसीबी मशीन की सहायता से खुदबाकर हटवाया। तथा संबेदक को उच्च क्वालिटी की सामग्री का उपयोग कर सीसी सड़क निर्माण कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।