शहीद राकेश यादव को अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब, अंतिम दर्शन को नौगांवा बार्डर पर पहुचे लोग
रामगढ़ /अलवर /अमित कुमार भारद्वाज
भारत मां के सपूत रामगढ़ के चंडीगढ़ निवासी शहीद राकेश यादव के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे नौगांवा बॉर्डर पर।
रामगढ़ अलवर अमित कुमार भारद्वाज बीएसएफ में डीएसपी पद पर उड़ीसा में तैनात राकेश यादव 48 वर्षिय रविवार तड़के बोडो़ उग्रवादियों के खिलाफ चलाए गए आपरेशन के दौरान शहीद हो गए।
यादव के शव का रविवार पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा विसाखापटनम से दिल्ली के लिए रवाना हुआ जो कि आज दोपहर दो बजे नौगांवा बार्डर पर पंहुचा।बार्डर पर हजारों की संख्या में लोग पार्थिव शरीर श्रद्धांजली देने के लिए पहले से मौजूद खडे़ थे।
जैसे ही बीएसएफ के ट्रक से तिरझगे में लिपटे पार्थिव शरीर को लाया गया लोग बाग हाथों में तिरंगा लिए भारत माता का सपूत राकेश यादव अमर रहे और भारत माता की जयघोष करते हुए पार्थिव शरीर के साथ साथ शहीद के गांव चंडीगढ अहीर तक चलते हूए आए।
चंडीगढ़ गांव पहुंचने पर बीएसएफ के जवानों द्वारा और पुलिस द्वारा तोपों की सलामी दी गई। पार्थिव देह के साथ उड़ीसा से आए बीएसएफ अधिकारी विन्य झा,तरुण कुमार,दुष्यंत कुमार, m.a. खान ,एचएस यादव ,सुरेश कुमार कुमडी़,हरेन्द्र सिंह तोलिया द्वारा पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए
प्रशासनिक अधिकारी एडीएम सिटी ओ पी सहारण,एसडीएम कैलाश शर्मा एडिशनल एसपी सरिता सिंह रामगढ़ थाना अधिकारी रामनिवास मीणा और गणमान्य लोगों द्वारा शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए गए।क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोगों द्वारा पुष्पांजली अर्पित की गई। उसके बाद शहीद के पार्थिव देह को उसके बेटे द्वारा मुखाग्नी दी गई।
शहीद राकेश यादव के भाई सतीस यादव ने बताया कि हमारे पिताजी का नाम रामपत यादव है। और शहीद राकेश यादव के दो बेटे एक बेटी है।
मौके पर पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा वह भाजपा नेता सुखवंत सिंह प्रदेश अध्यक्षओड समाज निर्मल सुरा रामगढ़ पंचायत समिति प्रधान नासिर खान समाजसेवी जवाहर लाल तनेजा भूतपूर्व सैनिक राजेश दत्ता कुमार यादव एडवोकेट राकेश यादव कृष्ण यादव सतीश यादव इत्यादि लोग मौजूद थे