नगर परिषद अलवर में उप सभापति की कुर्सी को लेकर नेताओ में खींचतान
अलवर ( राजस्थान/ दीक्षित कुमार) नगर परिषद में सभापति व उप सभापति की कुर्सी को लेकर राजनीतिक घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार की ओर से मनोनीत कार्यवाहक सभापति मुकेश सारवान और उप सभापति देवेन्द्र कौर का 60 दिवस का कार्यकाल पूरा हो चुका है।वहीं, सरकार की ओर से लगाए गए सभापति मुकेश सारवान व उप सभापति देवेेंद्र कौर का कार्यकाल नहीं बढ़ाया गया। इस बीच मंगलवार को पूर्व उप सभापति घनश्याम गुर्जर ने आकर कुर्सी संभाल ली। उनके पास कोर्ट का स्टे पहले से है। इस लिहाज से वे कुर्सी पर आ गए।एक दिन पहले ही नगर परिषद के आयुक्त फतेह सिंह मीणा आए हैं। उनके आने के अगले दिन ही उप सभापति की कुर्सी पर घनश्याम गुर्जर आ गए। जिन्होंने कार्यभार संभाल लिया। जिसकी सूचना आयुक्त को दी है। आयुक्त ने कहा कि इस मामले में डीएलबी से जानकारी प्राप्त कर लेते हैं।एसीबी की दो बार रेड पड़ने के बाद नगर परिषद का पूरा काम ठप हो गया हैउप सभापति गुर्जर के कार्यभार ग्रहण करते समय शहर विधायक संजय शर्मा, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष जले सिंह, प्रवक्ता सतीश यादव, डॉ अशोक पाठक सहित काफी सदस्य मौजूद थे।