अलवर जिला परिषद सीईओ ने रैणी पंचायत समिति के महंगाई राहत कैंप का किया औचक निरीक्षण:वीडीओ अनुपस्थित मिलने पर दी चार्जसीट

Jun 24, 2023 - 08:00
 0
अलवर जिला परिषद सीईओ ने  रैणी पंचायत समिति के महंगाई राहत कैंप का किया औचक निरीक्षण:वीडीओ अनुपस्थित मिलने पर दी चार्जसीट

रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना

अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतो का मुख्य कार्यकारी अधिकारी कनिष्क कटारिया ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया तथा पक्के निर्माण कार्य व मनरेगा कार्य का मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।
पंचायत समिति रैणी की ईटोलो ग्राम पंचायत की नर्सरी विकास कार्य व ग्रामीण उद्यान विकास कार्य औचक निरीक्षण किया एवं ग्राम पंचायत राजपुर छोटा मे संचालित महंगाई राहत कैम्प का भी निरीक्षण किया और फिर पाटन पंचायत के आदूका गांव मे चल रहे मनरेगा कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा पाटन पंचायत के एसबीएम के सामुदायिक शौचालय देखे तथा नाले निर्माण को भी देखा गया और पाटन मे सोख्ता गड्ढे को भी देखा गया इस दौरान स्थानीय सरपंच सरोज मीना व वीडीओ ललता प्रसाद शर्मा व जेटीए जितेश शर्मा भी मौजूद रहे ।
सीईओ कनिष्क कटारिया ने मिडिया को बताया कि निरीक्षण के दौरान वीडीओ सरोज मीना समय पर अनुपस्थित पाये जाने पर व मनरेगा लेबर भी मौके पर मौजूद नही मिलने के कारण माचाडी ग्राम विकास अधिकारी सरोज मीना को चार्ज सीट दी गई है। 
रैणी खण्ड विकास अधिकारी कालूराम मीणा ने बताया कि अलवर सीईओ कनिष्क कटारिया ने ग्राम पंचायत राजपुरछोटा मे आयोजित मंहगाई राहत केंप व प्रशासन गांवो के संग अभियान केम्प का निरीक्षण किया व शत प्रतिशत लोगों के रजिस्ट्रेशन करने व गांरंटी कार्ड वितरण करने के निर्देश दिये गये तथा ग्राम पंचायत डोरोली के विकास कार्यो का भी निरीक्षण किया ।
उल्लेखनीय है कि सरोज मीना वीडीओ को राजकार्य मे लापरवाही बरतने के आरोप मे पूर्व मे भी बैरेर पंचायत मे कार्यरत रहते हुए कई बार एपीओ कर दिया गया था।
इस दौरान सीईओ कटारिया के साथ रैणी बीडीओ कालूराम मीना सहित सम्बन्धित पंचायत के जेटीए और सरपंच भी मौजूद रहे।
मिडिया को यह सारी जानकारी रैणी बीडीओ कालूराम मीना के द्वारा दी गई है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................