बिन पानी सब सून: गर्मी में बिना पानी सरकारी स्कूल के नौनिहालों का बुरा हाल
झुलस रहा पारा ,अप्रैल की गर्मी ने पिछले 10 वर्ष का रिकॉर्ड तोड़ा, अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर
सोडावास (अलवर, राजस्थान/ चरणसिंह चौधरी) निकटवर्ती गांव माजरा अहीर के राजकीय शहीद होशियार सिंह माध्यमिक विद्यालय में एक माह से पानी की कोई माकूल व्यवस्था नहीं है । ऐसी भयंकर गर्मी में पानी के अभाव में विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय में स्थित बोरिंग सूख जाने के कारण पेयजलापूर्ति समस्या उत्पन्न हो गई ।
विद्यालय में पीने का पानी , पोषाहार बनाने को एवं बर्तन धोने के लिए पानी अध्यापक स्वयं दूर पड़ोस से बाल्टियां भर कर लाते हैं। विद्यालय के निकट ही ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित बड़ी टंकी है लेकिन उसमें भी पानी नहीं रहता है। विद्यालय प्रशासन ने बताया कि हमने ग्राम पंचायत को भी इस समस्या से अवगत करवाया है लेकिन पंचायत की तरफ से भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।विद्यालय मुख्य सड़क पर स्थित होने के कारण बच्चों को पानी पीने हेतु बाहर भी नहीं भेजा जा सकता। पानी के अभाव में अधिकांश विद्यार्थी अपने घर से पानी की बोतल साथ लाते है।