पुलिस ने गोविंदगढ़ में मोबाइल छीनने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
गोविंदगढ़ (अलवर, राजस्थान) गोविंदगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रही मोबाइल छीनने की घटनाओं को लेकर शिवशंकर शर्मा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गोविन्दगढ के नेतृत्व में टीम द्वारा मोबाईल छीनने वाले आरोपी जसविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर को गिरफ्तार किया गया।
घटना व कार्यवाही का विवरण- 2 जून को परिवादी ने एक रिपोर्ट इस आशय के पेश की कि वह सपरिवार हनुमान कॉलोनी से बने चैपड बाजार की तरफ दिनांक 30.05.2022 को मोटर साईकिल द्वारा अपने घर आ रहा था। रास्ते में पंजाब नेशनल बैंक के सामने मोटर साईकिल सवार द्वारा मेरे पीछे बेठी मेरी पत्नी के हाथ में से थेले में दो मोबाईल व नगदी छीन कर ले गये। इस पर पुलिस के द्वारा धारा 382 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया जिसमें वांछित मुलजिम को गिरफ्तार करने हेतु टीम गठित की और इस प्रकरण में तकनीकी व मुखबिर की सहायता से प्रकरण में वांछित आरोपी जसविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर सिंह को गिरफ्तार किया ओर उसके पास से मुलजिम द्वारा छीने गये मोबाईल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी जसविन्दर सिंह उर्फ छिन्दर पुत्र कुलवन्त सिंह जाति रायसिख उम्र 20 साल निवासी एडवर्ड मानपुर (अतवी) थाना सीकरी जिला भरतपुर का निवासी है जो कि गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम दे रहा था जिसके खिलाफ रेवाड़ी ,नगर एवं गोविंदगढ़ थाना में मामला दर्ज हैं
आपराधिक रिकार्ड:-
1- धारा 379 आई0पी0सी0 थाना माडल टाउन रेवाडी हरियाणा।
2- धारा 16/54 आबकारी अधि0 482 आईपीसी थाना नगर भरतपुर।
3. - धारा 3/25 आम्र्स एक्ट दिनांक 29.10.22 थाना गोविन्दगढ जिला अलवर
इस वारदात के खुलासे में गठित टीम में शिवशंकर थानाधिकारी गोविन्दगढ ,मुकेश चन्द एचसी ,धर्मेन्द्र कुमार हैड कानि. (विशेष भूमिका),हरबान सिंह कानि. ,भरत सिंह कानि. ,अब्दुल गनी कानि. चालक पुलिस थाना गोविन्दगढ की अहम भूमिका रही।