सड़क निर्माण मे गंदे पानी का निकास बंद होने से ग्रामीण परेशान

Jul 20, 2020 - 01:17
 0
सड़क निर्माण मे गंदे पानी का निकास बंद होने से ग्रामीण परेशान

बयाना भरतपुर

बयाना 19 जुलाई। उपखंड के गांव अगावली में गंदे व बरसाती पानी के निकास का रास्ता बंद हो जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड रहा है। वहां की महिला सरपंच रतनी देवी, वार्ड पंच जगदीशसिंह, युवराजसिंह, संजीव, आदि ग्रामीणों ने जिला कलैक्टर व आरएसआरडीसी के उच्चाधिकारीयों को पत्र भेजकर समस्या के निदान की मांग करते हुए बताया है कि ग्राम पंचायत सालाबाद के अंतर्गत बयाना भरतपुर रोड पर स्थित इस गांव के सामने आरएसआरडीसी ने सडक को पहले से काफी उंचा करके बनाया है। और इस निर्माण के दौरान वहां सडक किनारे स्थित प्राकृतिक नाले नुमा बहाव को भी नष्ट कर दिया है।

जिससे अब इस गांव में निकलने वाला घरेलू गंदा पानी व पहाड और बरसात से आने वाला पानी भी गांव के मुख्य रास्ते में पोखर की भांति भर जाता है। जिससे वहां के ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। आए दिन दुर्घटनाऐं होती है और गंदे पानी से उडने वाली दुर्गंध व मच्छरों से संक्रामक बीमारीयां फैलने का खतरा बना हुआ है। इधर रास्ते में भरने वाला यह पानी गांव के घरों में भी घुसकर नुकसान करने लगा है। पत्रों में ग्रामीणों ने बताया है की इस समस्या के निदान बावत् वह पूर्व में भी संबंधित अधिकारीयो को कई बार अवगत करवा चुके है। किन्तु वह टालमटोल कर जाते है। ग्रामीणों के अनुसार यह रास्ता अन्य गांवो के ग्रामीणों के आवागमन का भी मुख्य रास्ता है।

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow