योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर द्वारा पंचायत समिति रूपवास का दौरा कर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लिया
भरतपुर ..,..योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान विभाग भरतपुर द्वारा पंचायत समिति रूपवास का दौरा कर विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लिया गया
कार्यक्रम में शर्मा द्वारा कृषि विभाग, चिकित्सा विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा आम जनता के लिए दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा बताया गया कि मौसमी बीमारियों जैसे खांसी - जुकाम, बुखार इत्यादि की जांच कर निःशुल्क दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। आम जनता को मधुमेह तथा रक्तचाप के बारे में जानकारी देते हुए इनकी निःशुल्क जांच भी की जा रही है। कृषि विभाग द्वारा ड्रोन के माध्यम से फसलों में नैनो यूरिया का छिड़काव, मृदा परीक्षण तथा जैविक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है और इनसे संबंधित साहित्य भी वितरित किया जा रहा है।
इस दौरान गांव जरैला में बच्चू सिंह के यहां पत्तागोभी की फसल और निःशुल्क पालक के प्रदर्शन तथा राजेन्द्र जी के यहां निःशुल्क टमाटर प्रदर्शन का अवलोकन किया गया। गांव खानुआं में भी किसानों के यहां निःशुल्क सब्जी प्रदर्शन फील्ड का अवलोकन किया गया। इस दौरान स्थानीय सहायक कृषि अधिकारी हेतराम शर्मा,कृषि पर्यवेक्षक धर्मेंद्र तथा परशुराम भी मौजूद रहे।