आबादी के बीच लगे लोहे के विद्युत पोल नीचे से हो चुके जर्जर: विभाग की अनदेखी के चलते दे रहे हादसे को न्यौता
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) डीग उपखंड के गाँव माढेरा में आबादी के बीच दो लोहे के जर्जर हो चुके विद्युत पोल दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं जबकि विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी इस संबंध में लापरवाह बने हुए है।
ग्रामीणों ने वताया है कि गाँव माढेरा में लोहे के दो पोल हैं जो नीचे जमीन में जंग लगने से गल कर पूरी तरह जर्जर हो चुके है। जिन पर होकर 11 हजार केबी की लाईन गुजर रही है। यह जर्जर पोल के कारण यंहा हर समय दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह विद्युत लाइन गाँव में 10 - 15 घरों के ऊपर से गुजर रही है अगर इनमे से कोई भी क्षतिग्रस्त पोल गिरा तो करंट लगने से कोई भी हादसा हो सकता है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों को इस संबंध में कई बार अवगत कराया जा चुका है जिस पर निगम द्धारा एक नया बिधुत पोल लाकर यंहा डाल तो दिया गया है पर अभी तक जर्जर बिधुत पोलो को नहीं बदला गया । जिसके चलते ग्रामीण भय के साए में जीवन बिताने को मजबूर है।