मथुरा -दिल्ली ईएएमयू शटल ट्रेन को डीग से संचालित करने के लिए भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष ने आगरा मंडल महाप्रबंधक के नाम स्टेशन मास्टर को सौंपा ज्ञापन
डीग (भरतपुर, राजस्थान/ नीरज जैन) डीग कस्बे के बाशिंदों ने भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता के नेतृत्व में उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के महाप्रबंधक के नाम डीग रेलवे स्टेशन प्रभारी को ज्ञापन देकर दिल्ली -मथुरा ई एम यू शटल ट्रेन का संचालन डीग से शुरू करने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि मथुरा दिल्ली ई एम यू शटल ट्रेन दिल्ली से आने के पश्चात शाम को मथुरा रेलवे स्टेशन पर ठहरती है और सुबह मथुरा से दिल्ली के लिये खाना होती है। उक्त शटल रेल सेवा को डीग रेलवे स्टेशन तक विस्तार कर दिया जाने से डीग - नगर-कामां तीर्थ स्थल गोवर्धन क्षेत्र के निवासियों और परिक्रमार्थीयों को इससे रेल सुविधा का पूर्ण लाभ मिलेगा और उक्त क्षेत्र के निवासियों का सीधा जुडाव रेल सेवा के जरिये दिल्ली से हो जायेगा। डीग जलमहलो की विश्व प्रसिद्धि है और भारत का प्रमुख पर्यटन स्थल है। इस रेल सेवा से क्षेत्र की पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। तथा व्यापारी और आम लोगों को भी भारी सुविधा मिलेगी। इस शटल ट्रेन का ठहराव डीग स्टेशन पर होने से मथुरा स्टेशन पर व्यस्तता कम होगी और इससे रेलवे को भी असुविधा नही होगी।