महुआ में श्री जानकी नाथ मंदिर आचार्य परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ को लेकर निकाली जीवंत झांकियों के साथ कृष्ण बारात
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 14 अगस्त महुआ उपखंड मुख्यालय के श्री जानकी नाथ मंदिर आचार्य परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन सोमवार को रासलीला कृष्ण रुक्मणी विवाह के तहत भगवान श्री कृष्ण की बारात जीवंत झांकियां के साथ रामबाबू की बगीची से निकाली गई जिसमें दूल्हे के रूप में भगवान कृष्ण व उनके बाल सखा के रूप में हजारों बराती बनी जनता झुमते नाचते बैंड बाजा व जीवंत झांकियों के साथ महामंडलेश्वर महंत श्री राम बालक दास जी महाराज कथा आचार्य अंकित जी शास्त्री की सानिध्य में रथ में रवाना हुई जो भरतपुर रोड मुख्य बाजार सब्जी मंडी सराफा बाजार गणेश चौक झंडे के नीचे जैन मंदिर होते हुए श्री गोपीनाथ जी के मंदिर सत्संग भवन पहुंची कृष्ण बारात का जगह-जगह अनेक स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समाज बंधुओं द्वारा पुष्प वर्षा व जलपान करा कर स्वागत किया गया
वही दोपहर 2:00 बजे श्री गोपीनाथ जी के मंदिर के सत्संग भवन में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा के दौरान आचार्य अंकित शास्त्री ने कहां की जो मनुष्य श्रीमद् भागवत कथा को श्रवण करता है उसके सब पाप व कष्ट दूर हो जाते हैं उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन बार-बार नहीं मिलता है मनुष्य जीवन में जितना भी प्रभु का भजन जनसेवा की जा सके मनुष्य को करके अपना जीवन सफल बनाना चाहिए इस दौरान उन्होंने कृष्ण रुक्मणी विवाह के वर्णन करते हुए जीवंत झांकियों द्वारा रासलीला कृष्ण रुक्मणी विवाह का आयोजन किया गया
इस अवसर पर संयोजक वास्तुविज्ञ पंडित महेश आचार्य राजेश आचार्य सुरेश आचार्य समाजसेवी अजय बोहरा पूर्व प्रधान राजेंद्र मीणा गो पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव गो पुत्र अवधेश अवस्थी विष्णु सांवरिया रिंकु कोठारी प्रदीप शर्मा रामावतार त्यागी हरिशंकर राजेश पाखर पुष्पेंद्र रसीदपुर विनोद जादौन हनुमान बजाज राजेश जैमिनी पुष्पेंद्र शर्मा दीपक तिवारी डब्बू जैन जीतू गुर्जर चिराग कुशाल राज पियूष यश आचार्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक हजारों महिला पुरुष मौजूद रहे