भिवाडी से अपहरण की गई 6 वर्षीय मंदबुद्धि बच्ची को मात्र 15 घण्टे मे किया दस्तयाब
भिवाड़ी,खैरथल-तिजारा(मुकेश शर्मा)
करन शर्मा (आई.पी.एस.), पुलिस अधीक्षक, भिवाडी के निर्देशानुसार दिलीप कुमार सैनी (आर.पी.एस.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भिवाडी व सुजीत शंकर (आई.पी.एस.) सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त भिवाडी के निकटतम सुपरविजन व विरेन्द्रपाल पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना भिवाडी के नेतृत्व में कल दिनांक 13.08.2023 को तुरमल कॉलोनी भिवाडी से अपहरण की गई 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची को दस्तयाब किया गया है।
घटना :- कल दिनांक 13.08.2023 को विक्रमसिंह निवासी मंशा चौक तुरमल कॉलोनी भिवाडी ने थाना भिवाडी पर उपस्थित आकर सूचना दी कि मेरी 6 साल की लडकी कॉलोनी मे बच्चों के साथ खेल रही थी, जो करीब 3.00 पी.एम. के बाद कॉलोनी से कहीं चली गई है, मेरी बेटी मंदबुद्धि है। उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण धारा 363 भा.द.स. मे कायम किया गया ।
कार्यवाही:- घटना के सम्बंध मे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाकर प्राप्त निर्देशानुसार प्रकरण हाजा की अनुसंधान अधिकारी प्रकिता उपनिरीक्षक मय जाप्ता को परिवादी के मकान पर भेजकर आसपास निवास किरायेदारों से पूछताछ की गई तो जानकारी मे आया कि कॉलोनी के ही एक कमरे मे निवास मोहित व उसकी पत्नी किरण शाम के 3.00 बजे से अपने कमरे पर नही थे जो देर रात को घर पर आए है। जिस पर किरण व मोहित से थानाधिकारी भिवाडी द्वारा गहनता से पूछताछ की गई तो बच्ची को मोटरसाईकिल पर बिठाकर अपनी रिश्तेदारी ग्राम उजवा, जाफरपुर, नई दिल्ली मे छोडकर आना बताया। जिस पर प्रकिता उपनिरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर बच्ची की तलाश हेतू रवाना किया गया।
गठित पुलिस टीम मोहित व परिजनों को हमराह लेकरा अविलम्ब ग्राम उजवा, थाना जाफरपुर, नई दिल्ली पहुंचकर मोहित बताए अनुसार किरण की बहन के घर पहुंचे,
जहां घर के अन्दर बैठी हुई बच्ची को परिवादी विक्रमसिंह व उसके परिजनो ने अपनी बच्ची होना पहचान किया, जिस पर बच्ची को दस्तयाब किया गया।
दस्तयाब आरोपी:- 1. मोहित पुत्र ठाकुरलाल जाति विश्वकर्मा उम्र 23 साल निवासी डमडे थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ उत्तराखण्ड हाल तुरमल कॉलोनी, मंशा चौक भिवाडी
2. किरण पत्नी मोहित उम्र 35 साल निवासी हरैया थाना कप्तानगंज जिला बस्ती उत्तरप्रदेश हाल तुरमल कॉलोनी मंशा चौक भिवाडी को दस्तयाब किया गया हैं जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।