गरीबों की सहायता के लिए बड़ौदामेव कस्बे में नेकी की दीवार का हुआ शुभारंभ
अलवर,राजस्थान/ अमित खेड़ापति
बड़ौदामेव जहां लॉकडाउन के चलते काफी लोग गरीबी के चलते असहाय होकर अपना जीवन व्यापन कर रहे है ऐसे लोगों को कस्बे वासियों के सहयोग से सर्दी के मौसम से बचाने एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बड़ौदामेव कस्बे में युवाओं द्वारा नेकी की दीवार का शुभारंभ किया है जिसका उद्देश्य गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा करना है एवं जरूरतमंदों को आवश्यकता की वस्तुएं उपलब्ध कराने का युवाओं ने फैसला लिया है
अंकित खंडेलवाल ने बताया कि कस्बे में नेकी की दीवार अभियान चलाने के लिए सभी कस्बे वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है जो मध्यम एवं उच्च वर्ग के लोग जरूरतमंदों को कपड़ा बैंक के माध्यम से जरूरत की चीजें उपलब्ध करवा रहे हैं जिससे उन्हें इस कोराना संकट के समय आर्थिक संकट से लड़ने में सहायता मिल सके , युवा अंकित खंडेलवाल ने लोगों से अपील की है कि अपने पास अनावश्यक पड़े पुराने कपड़े जूते बैग मफलर आदि को नेकी की दीवार पर पहुंचा कर गरीब व असहाय लोगों की सहायता करे