गुरलाँ सरपंच ने भाजपा का कमल छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ, दो माह पूर्व ही सरपंच पद पर विजय हुए श्रवण गुर्जर
भीलवाडा,राजस्थान / बद्री लाल माली
गुरला:-गुरलाँ ग्राम पंचायत के हाल ही में सरपंच पद पर विजय प्राप्त करने वाले श्ररण गुर्जर ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस के साथ हो गए जहां सांसद, विधायक अपने लाभ के लिए दल बदल करने से नहीं हिछकते है। उन्हीं का अनुसरण करते हुए गुरलाँ ग्राम के सरपंच ने भी सीआर, डीआर के लिए गुरला में काग्रेस के प्रचार-प्रसार के दौरान कांग्रेस के क्षैत्र के बड़े नेताओं की मौजूदगी में काग्रेस की की सदस्यता ग्रहण की सरपंच श्ररण गुर्जर ने कहा कि गांव के विकास के लिए मेने कांग्रेस की सदस्यता ली
कांगेस के लिए काम करने का वादा किया काग्रेस के नेताओं ने सरपंच श्रवण गुर्जर को माला व साफा पहना कर कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत किया गया। कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष शंकर लाल जाट, राजेंद्र त्रिवेदी, मोनू त्रिवेदी, और जिला महामन्त्री व कोचरिया पूर्व सरपंच शकर कुमावत, गुरलाँ पूर्व सरपंच सुरेश बोहरा, कांग्रेस इकाई अध्यक्ष बशी लाल माली, और कांग्रेस के अन्य नेता गण की उपस्थिति में सरपंच श्रवण गुर्जर ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की