भारत माता के जयकारों के साथ भामाशाह ने किया नगर की प्रतिभाओं का सम्मान
तखतगढ़ (राकेश लखेरा)
तखतगढ़: स्थानीय नगर के संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तखतगढ़ में सोमवार को विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत टॉपर विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया। भामाशाह सांकलचंद जैन चेन्नई द्वारा नगर के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा दसवीं और बारहवीं के टॉपर विद्यार्थियों को मेडल, प्रतीक चिन्ह बैग एवं कैलकुलेटर प्रदान कर हौसला अफजाई करते हुए पीठ थपथपाई। भामाशाह शांतिलाजी जैन पिछले 28 सालों से प्रधानाध्यापक मीठालाल जोशी के प्रेरणा से विद्यार्थियों का बहुमान करते आ रहे हैं।
विद्यार्थियों को दिलाई शपथ जवानबापु रंगमंच मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में करुणा इंटरनेशनल प्रधान कार्यालय चेन्नई के पदम छाजेड़, सुरेश कांकरिया, भूपेश चारण ने उपस्थित नगर के संस्थाप्रधानों का करुणा क्लब की तरफ से बहुमान करते हुए करुणा की शपथ दिलाई। विद्यार्थियों में दया, अहिंसा एवं सेवाभाव जागृत करने के लिए उपस्थित शिक्षाविदों को प्रेरित किया।
विद्यालय में शौचालय बनाने की घोषणा यूसीईईओ एवं प्रधानाचार्य श्याम सुन्दर लोहार ने भामाशाह के सामने विद्यालय में बालिका शौचालय का अभाव बताया। जिस पर भामाशाह ने जल्दी ही शौचालय का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया।
विद्यालयों में पंखे किए भेंट कार्यक्रम में उपस्थित पार्षद लक्ष्मण घांची ने संघवी केसरी राजकीय उच्च माध्यमिक, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) को दो - दो पंखे भेंट किए गए। साथ ही होली क्रॉस विद्यालय द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रधानाचार्य श्याम सुन्दर लोहार ने कार्यक्रम में उपस्थित भामाशाहों ओर अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए करुणा क्लब पर फोकस डाला। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह तंवर, पूर्व प्रधानाचार्य पूरन पुरी गोस्वामी, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक मीठालाल जोशी, नगर पालिका कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी रतन सांखला, कनिष्ठ अभियंता आकाश त्रिवेदी उपस्थित रहे। मंच का संचालन की भूमिका दलवीर सिंह प्राध्यापक ने निभाते हुए सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन करवाया।