कोट गांव की ढाणी रोधाला में पीने के पानी की समस्या:समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगी पंचायत का घेराव
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव )
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के कोट गांव में ढाणी रोधाला की में पिछले कई महीनों से पीने के पानी की भयंकर समस्या चल रही है l लोग पीने के पानी के महंगे भाव के टैंकर डलवा कर अपनी पूर्ति पूरी कर रहे हैं l ढाणी में एडवोकेटअल्का राठी की अध्यक्षता में महिलाओं ने मिलकर निर्णय किया कि अगर पानी की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो पंचायत का घेराव किया जाएगा l एवं राजस्थान सरकार को एवं उच्च अधिकारियों को भी शीघ्र ही अवगत करवाया जाएगा l एडवोकेट अल्का राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भी आधुनिक जमाने में महिला महिलाएं कुएं से रस्सी एवं बाल्टी से पानी निकाल कर अपनी पूर्ति पूरी करती है l रस्सी से पानी निकालते निकालते महिलाओं के हाथों में छाले पड़ गए हैं l महिलाओं का कहना था कि कई बार राजनेताओं एवं अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ l इस दौरान सुगनी देवी, परमेश्वरी देवी ,ग्यारसी देवी ,मीरा देवी ,संजू देवी, बनारसी देवी ,विमला देवी ,सहित ढाणी की सैकड़ो महिलाएं मौजूद रही l