विधायक बाबूलाल बैरवा ने निशुल्क मोबाइल देकर कार्यक्रम का किया उद्घाटन
कठूमर (अशोक भारद्वाज)
पंचायत समिति परिसर में बुधवार को विधायक बाबूलाल बैरवा ने निशुल्क मोबाइल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम कुट्टीन सावदास ग्राम की महिला लाभार्थियों को मोबाइल देने के साथ निशुल्क मोबाइल वितरण प्रारंभ हो गया।
इस दौरान अनुसूचित वित्त विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बेरवा, एसडीएम सुनील झिंगोनिया, ललित अवस्थी, आइए संदीप चौधरी आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज भारद्वाज ने किया। 17 अगस्त को ग्राम पंचायत मंगोलाकी के लाभार्थियों को मोबाइल वितरण होगा। जिन्हें आधार कार्ड,जनआधार कार्ड,पैन कार्ड और फोटो लाना अनिवार्य होगा।
इस दौरान विधायक बाबूलाल बैरवा ने पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा फरवरी में बजट पेश हुआ था तब मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी जो महिलाएं आत्मनिर्भर नहीं है और जो मोबाइल खरीद नहीं सकते उन्हें निशुल्क मोबाइल देने की घोषणा की थी पूरे राजस्थान में उद्घाटन हेतु मुझे चुना है। पंचायत समिति बाई इसका उद्घाटन हुआ है प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर जो महिलाएं आत्मनिर्भर नहीं है, स्कूल में पढ़ने वाली बालिका,एकल महिला व विधवा को निशुल्क मोबाइल वितरण में प्राथमिकता होगी।