बाबा रामदेवरा जाने वाले भक्ताें के लिए 9वें भंडारे का पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने किया शुभारंभ
सुमेरपुर (बरकत खां)
सुमेरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर बीपी पेट्राेल पंप के पास बापूनगर सरहद पर रामदेवरा धाम बाबा के दर्शनार्थ जाने वाले भक्तजनाें के लिए निशुल्क भंड़ारे का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य व पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाड़ा एवं पालडीजाेड़ सरपंच महेन्द्रसिंह मेवाड़ा की अाेर से किया गया। संत नारायणदास के सानिध्य में यह भंडारा 35 दिन यानि 20 सितंबर तक चलेगा। भंडारे का शुभारंभ अतिथियाें द्वारा बाबा रामदेवजी की पुजा अर्चना कर किया गया। इसके बाद प्रसाद का भाेग लगाकर भक्ताें में वितरित की गई। पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने बताया कि बाबा रामदेवरा जाने वाले भक्ताें की सुविधा के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह 9वां भंड़ारा लगाया गया है। उन्हाेंने कहा कि लाेक देवता बाबा रामदेवजी के प्रति जन-जन में अास्था है। हजाराें लाेग पैदल बाबा के दर्शनार्थ जाते है। यहा भंडारे में उन्हें चाय, नाश्ता व सुबह-शाम का भाेजन निशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा। रात मंे ठहरने की भी व्यवस्था रहेगी। भंडारा शुभारंभ पर कपुराराम मीणा, गणेशाराम मीणा, भाेमाराम मीणा, अशाेक कुमार मीणा, रमेश मीणा, नारायण मीणा, बबलाराम मीणा समेत श्रद्धालुजन माैजूद रहे।