पुलिस पर मिलीभगत के आरोप लगा: अपहरण हुई पुत्री का पता लगाने के लिए पीड़ित माता-पिता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार
मारवाड़ जंक्शन (पाली, राजस्थान/ मुकेश कुमार गोपावास) मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के बिजलियावास गांव के एक पीड़ित माता-पिता द्वारा अपनी पुत्री के अपहरण करने उसके बाद पुलिस द्वारा पता नहीं लगाने पर आज पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत को ज्ञापन सौंपा, अपनी पुत्री का पता लगाने की गुहार लगाई ,ज्ञापन में बताया कि प्रार्थी कुका राम की पुत्री को पास के ही पाचुंडा गांव के कुछ लोग द्वारा जबरन उसकी पुत्री पूनम का अपहरण कर लिया गया था, इस बाबत प्रार्थी कूका राम द्वारा 4 जनवरी 2022 को पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन में अपराध धारा 363, 366, 379 आईपीसी का मुकदमा दर्ज करवाया था
,मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक अपहरण की गई उनकी पुत्री का पता नहीं चल पाया,अपहरण कर्ता मुलजिम परिवार जगदीश पुत्र प्रताप राम पप्पू उर्फ राहुल पुत्र जगदीश लुंबा राम पुत्र भूराराम जाति मेघवाल निवासी पाचुंडा कला तहसील सोजत के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही ,उल्टे अपहरणकर्ताओं द्वारा उनके परिवारजनों को डरा धमका रहे तथा जान से मारने की धमकी अभी दे रहे ,साथ भी यह कह रहे हैं कि अपनी पुत्री को भूल जाओ मुलजिम द्वारा उक्त कृत्य करने के आधार पर लग रहा कि पुलिस थाना मारवाड़ जंक्शन के उपरोक्त मुकदमों के अनुसंधान अधिकारी मुलजीमान से मिलीभगत कर ली है,
जिस कारण उपरोक्त मुकदमे में निष्पक्ष अनुसंधान नहीं कर रहे मुलजिम के परिवार में एक सरपंच भी है जो राजनीतिक दबाव पर प्रभाव रखता है किसी राजनीतिक पहुंचे दबाव के कारण मारवाड़ जंक्शन थाने में अनुसंधान अधिकारी जानबूझकर उसकी पुत्री पूनम को दशयाब नहीं कर रहे , मुलजिम परिवार द्वारा उनके पिता एवं माता एवं परिवार को डरा धमका जा रहा तथा राजीनामा करने का दबाव भी बनाया जा रहा, उक्त पीड़ित परिवार द्वारा कई महीनों से थाने परिसर के चक्कर लगा लगा परेशान हो रहे और पुलिस कोई जवाब नहीं दे रही ,आज इस पीड़ित परिवार पर पीड़ित माता-पिता द्वारा अपने परिवार के साथ मिलकर पाली एसपी राजन दुष्यंत से गुहार लगा उनकी पुत्री को दशयाब करने की मांग की गई और न्याय की गुहार लगाई गई