नवलगढ़ पुलिस की कार्यवाही एक साल से फरार एनडीपीएस एक्ट के 2 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुरवाटी (झुंझुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) नवलगढ़ थानाधिकारी सुनील शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव बिरौल में एक संदिग्ध मारुति इंग्लिश गाड़ी मैं दो व्यक्ति बैठे थे जो पुलिस की गश्त को देखकर गाड़ी को साईड में लगाकर गाड़ी खड़ी कर उसमें बैठे हुए हैं।मुखबिर की सूचना के पश्चात हमराही जाप्ते को अवगत करवाया। जाप्ते को रवाना किया जंहा पर आरोपी पुलिस की गाड़ी को देखकर गाड़ी को छोड़कर भागने लगे पर पुलिस ने मौके से आरोपियों को पकड़ लिया जिसकी पहचान योगेश कुमार उर्फ रिंकू जाति जाट निवासी बिरौल, व लोकेश कुमार उर्फ बुलिया जाति मेघवाल निवासी बिरौल थाना नवलगढ़ के रूप में पहचान की गईं।उक्त गाड़ी की पुलिस द्वारा जांच करने पर गिला मादक पदार्थ अफीम होंना पाया गया एंव साथ ही योगेश कुमार का आधार कार्ड भी पाया गया।पुलिस ने आरोपियों की कार जप्त कर ली एंव अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने पर कार्यवाही को आगे बढ़ाया।डिप्टी सतपाल सिंह व उदयपुरवाटी थानाधिकारी भँवरलाल कुमावत द्वारा कार्यभार ग्रहण के बाद ही प्रकरण में घटना के 1 साल से फरार चल रहे दोनो आरोपी की तलाश शुरू की गई जिनका मुखबिर की सहायता से आरोपियों की गिरफ्तारी की गई ।उदयपुरवाटी से थनाधिकारी भँवरलाल कुमावत,कांस्टेबल बंशीधर,भागीरथमल,व अनिल सिंह मौजूद रहे।