गुडा के जागीरदाला के श्री राधा गोविंद मंदिर में कथा के समापन पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: हजारों भक्तों ने भंडारे में पाया प्रसाद

ऐसे बेटे सबके हो पिता के सपने को साकार करने के लिए दिल खोलकर करोड़ों रुपए किए न्योछावर

Jun 28, 2023 - 18:40
 0
गुडा के जागीरदाला के श्री राधा गोविंद मंदिर में कथा के समापन पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब: हजारों भक्तों ने भंडारे में पाया प्रसाद

झुंझुनू (राजस्थान/ सुमेर सिंह राव)  धार्मिक कार्यक्रमो के बड़े आयोजन अक्सर लोग चंदे से करते हैं। गुड़ा गांव के जागीरदाला में सुरोलिया परिवार के चार भाइयों ने ऐसा काम कर दिया जो गुड़ा के इतिहास में  सदा सदा के लिए लिखा गया। धार्मिक आयोजन में अधिकांश जनमानस में एक चर्चा सुनी गई। कि ऐसे बेटे सब के हो पिता के सपने को साकार करने के लिए दिल खोलकर इन लोगों ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं भगवान सदेव इन पर कृपा बरसाए बताया जाता है कि जागीरदारों की ढाणी के स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी शर्मा स्वर्गीय श्री नाथू लाल जी शर्मा ने अपने लाडलो को एक बार कहा कि  तुमने महानगरों में कितना भी दान पुण्य किया हो। कहावत के रूप में पिता ने कहा कि जंगल में मोर नाचा तो किसने देखा। बेटा उमेश पिता की इन बातों को भाप गया और उसके बाद में पिता का हाथ थमाते हुए पिता को वचन दिया। कि मैं वह सब कुछ कर लूंगा जो आपके दिल में है और वास्तव में वही किया। तकरीबन 1 साल पहले श्री राधा गोविंद मंदिर की आधारशिला रखी थी। और देखते ही देखते आज वह मंदिर पूर्ण होकर 21 जून 2023 को मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा के साथ आमजन को समर्पित कर दिया गया। यही नहीं इस धार्मिक प्रोग्राम में कार्यक्रम में 22 जून से 28 जून तक भागवत कथा का आयोजन किया गया।

स्वर्गीय श्री मांगीलाल जी शर्मा नाथूराम जी शर्मा की प्रतिमा लगाई गई। इसी के साथ में गौ माता की सेवा के लिए इन्होंने एक बड़ी गौशाला  श्री राधा गोविंद गौशाला की आधारशिला रखी। 10 दिन तक भंडारा चला।आज बुधवार को कथा व्यास अशोक पारीक भैया पुणे वाले ने समापन पर कहा 7 दिन तक जो यह यज्ञ चला है उसमें आपको जो सुनाया गया है आपको अपने माता-पिता की सेवा करनी है गोवंश को बचाना है साधु-संत व बड़ों का मान सम्मान करना है राधा कृष्ण भगवान के प्रति समर्पित रहना है मैं फिर आऊंगा और महिलाएं भावुक हो उठी। राधा गोविंद मंदिर में यजमान उमेश शर्मा रमेश शर्मा सुभाष शर्मा दिनेश शर्मा सहित सुरोलिया परिवार ने यज्ञ में आहुति डाली। पूर्णाहुति के बाद महाआरती की गई । उसके बाद दोपहर 2:00 बजे से देर रात्रि तक भंडारा प्रसादी चली जिसमें आसपास के हजारों भक्तों ने प्रसादी पाई। लगातार चले इस धार्मिक कार्यक्रम के चलते गांव की ढाणीया का वातावरण चारों और आध्यात्मिक रस से भर गया। आने वाली 17 जुलाई को फिर से यहां भजन सम्राट प्रकाश दास जी महाराज के मुखारविंद से भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। 13 दिन तक चले धार्मिक कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा वह सीएम सलाहकार राजकुमार शर्मा भी भागवत कथा सुनने के लिए आते थे। क्योंकि सुरोलिया परिवार के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा वह नवलगढ़ विधायक राजकुमार शर्मा से परिवारिक रिश्ते हैं।इस अवसर पर कार्यक्रम में उमेश शर्मा, नरेश शर्मा, सुभाष शर्मा,दिनेश शर्मा, सीएम सलाहकार डॉ राजकुमार शर्मा,कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष राजपाल शर्मा, मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा,रामनिवास शास्त्री, गुड़ा ढहर सरपंच रोहिताश सैनी, शिवम गुढ़ा, निशा कवर, मनोहर लाल सैनी,विकास शर्मा, विजेंद्र सुरोलिया, माही सैनी, श्रवण वैद्य, मीन सेना प्रदेश अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा, प्रकाश मीणा, संत जगदीसानंद महाराज, किशोरपुरा तुरंतदास महाराज चामुंडा पीठ किशोरपुरा, सतपाल सिंह गुढ़ा,सहित काफी संख्या में महिलाएं पुरुष मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................