बाघोली की सरकारी स्कूल में भामाशाह ने सात लाख की लागत से बनाया कमरा: प्रिंसिपल व अधिकारियों ने किया कमरा निर्माण का लोकार्पण
झुंझुनू (राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) बाघोली गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को भामाशाह रिटायर्डआईएस अधिकारी सुवालाल ने स्कूल में अपने माता-पिता की स्मृति में सात लाख की लागत का कमरा बनवाया ।कमरा भवन का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रिंसिपल जयराम महरानिया ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच जतन किशोर सैनी ने की। कमला भवन के लोकार्पण समारोह में विशिष्ट अतिथि तहसीलदार गजेंद्र सिंह , सांख्यिकी अधिकारी सुभाष चंद्र पालीवाल, बिजली विभाग के एईएन गिरधारी लाल, सीडीपीओ मुकेश कुमार शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव,पूर्व सरपंच फूलचंद सैनी, जयपाल सिंह जाखड़ सरपंच बामलास, चंद्र सिंह शेखावत आदि थे। प्रिंसिपल ने भामाशाहों का आभार व्यक्त किया। आयोजक कालूराम डीलर ने अतिथियों का स्वागत किया। पालीवाल ने बताया कि स्कूल में ऐसे भामाशाह आगे कि स्कूल में बच्चों की शिक्षा के लिए सुविधा मिले। इस दौरान व्याख्याता मुकेश सैनी, प्रेमचंद महरानिया, बनवारी लाल सैनी, विकास जांगिड़, सुनीता देवी, राम नारायण रैगर, शकुंतला शर्मा, जगदीश प्रसाद, धनाराम, बनवारी लाल मौर्य, सांवरमल , किशन लाल सैनी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।