हीरवाना गौशाला में स्थित शिवालय में रोजाना चल रहे भजन कीर्तन
उदयपुरवाटी / चंंवरा (सुमेर सिंह राव)
श्रीकृष्ण गौशाला चंवरा हीरवाना परिसर में स्थित शिवालय में श्रावण माह में प्रतिदिन भजन कीर्तन किए जा रहे हैं। मुकेश दाधीच ने बताया कि श्रावण माह में सुबह से शाम तक शिवालय में भक्तों का तांता लगा रहता है जो शिव परिवार का जलाभिषेक कर मन्नत मांगते हैं। श्रवण स्नान करने वाली महिलाओं द्वारा गौशाला में स्थित गोमुख में स्नान कर भगवान भोलेनाथ की आराधना करती हैं। मंदिर में महिलाओं द्वारा अलग-अलग समूहों में रोजाना भजन कीर्तन किए जा रहे हैं। वहीं भक्तों द्वारा गौशाला में गायों को गुड़ और दलिया खिला कर धर्म-कर्म किया जा रहा है। सोमवार को सुप्यार देवी, बनारसी देवी, झीमा देवी, प्रभाती देवी की टीम द्वारा भजन कीर्तन किए गए। मंगलवार को पेपा देवी, सजना देवी, लक्ष्मी देवी, बनारसी देवी, विद्या देवी, गीता देवी, माली देवी, मंजू देवी द्वारा भजन कीर्तन किए गए।