इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का रैणी-उपखंड मे बुधवार को हुआ शुभारंभ
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड मुख्यालय पर स्थित सरकारी सीनियर स्कूल परिसर मे बुधवार से इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
रैणी प्रोग्रामर अरविन्द कुमार मीना ने मिडिया को बताया कि बुधवार को रैणी की भजेड़ा पंचायत के कुल 121 जनाधार कार्ड धारक पात्र परिवार से मोबाइल लेने के लिए आये जिनमे से 46 परिवारो के पात्र लाभार्थी को डीबीटी के माध्यम से मोबाइल दे दिए गए है शेष को गुरूवार सुबह 8 बजे बुलाया गया है और उन्हे 10 बजे तक दे दिए जायेंगे।
प्रोग्रामर अरविन्द मीना ने बताया कि सर्वर डाउन चलने के कारण डीबीटी मे बहुत परेशानी आ रही है इसलिए 46 को ही मोबाइल दे पाये थे जैसे सर्वर ठीक चलने लग जाएगा तो हमारे द्वारा बहुत लाभार्थियो को एक दिन मे ही डीवीटी के माध्यम से मोबाइल दे दिए जाएंगे।
मिडिया को यह सारी जानकारी प्रोग्रामर अरविन्द कुमार मीना के द्वारा दी गई है।