रैणी के मुन्डिया मे एक दिवसीय पुरातन तालबन्दी शास्त्रीय व सुगम संगीत दंगल आयोजित हुआ
स्थानीय विधायक तथा रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर) व पीसीसी प्रदेश सचिव गब्बर मीना ने कार्यक्रम मे की शिरकत --भामाशाह देवीसहाय मीना ने 21 हजार रुपए का नकद सहयोग दिया
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना,
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत-भजेड़ा के मुन्डिया गांव मे एक दिवसीय पुरातन तालबन्दी शास्त्रीय एवं सुगम संगीत दंगल रविवार को आयोजित हुआ जिसमे स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना व रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर पीडबलुडी) तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव गब्बर मीना व रैणी सरपंच प्रतिनिधी शिवचरण सैदावत और स्थानीय सरपंच बिजेन्द्र मीना सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
रिटायर्ड कानून गो कालूराम मीना तथा भामाशाह देवीसहाय मीना व स्थानीय ग्रामीण पंच पटेल तथा महिलाओ व पुरूष और बच्चो ने दंगल मे बढ़चढ़कर रूचि दिखाई। स्थानीय ग्रामीण पंच पटेलो ने आए हुए सभी अतिथियो का फूल मालाओ से व साफा बांधकर स्वागत सत्कार किया। इस दौरान भामाशाह देवीसहाय मीना(खड़गपुर) ने 21 हजार रुपए का नकद सहयोग किया तथा आने वाले सभी अतिथियो ने भी किसी ने 11 सौ का तो किसी ने 21 सौ सहयोग दिया। इस दौरान संगीत दंगल गायन पार्टी टोडा-जयसिहपुरा से मातादीन/प्रकाश चन्द मीना एण्ड पार्टी तथा बडेर से जगदीश प्रसाद जागिंड/कालू सिंह राजपूत एण्ड पार्टी व लाका (दौसा) से तथा समूची की पार्टी और स्थानीय पार्टी ने मधुर मधुर आवाज मे एक लय मे प्रस्तुती दी जिसकी सभी ने सराहना की इस दौरान नान्द वादक - शशी शर्मा(गुमानपुरा , दौसा) व राजेंद्र सैनी (सालोली) रहे व ढोलक वादक रामावतार जागिंड रहे और मंच संचालन मुकेश थोसड़ी के द्वारा किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम स्थल माताजी का मन्दिर मुडिया मे सभी दर्शको के लिए तथा पार्टीयो के लिए अति उत्तम खाना चूरमा-बाटी - दाल का प्रसाद वितरित किया। भजेड़ा सरपंच बिजेन्द्र मीना ने बताया कि स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना ने मुन्डिया मे श्मशान घाट की दीवार बनवाने का आश्वासन दिया है।
इस कार्यक्रम मे निर्णायक टीम जगदीश बैर , योगेश राजगढ , कृपाल सिंह मुन्डिया , निर्मल मुन्डिया, रामोतार, शंकर दयाल शर्मा मुन्डिया, रमेश चन्द पटेल मुन्डिया, नरेश सिंह मुन्डिया , रामजीलाल मीना मुन्डिया , महेश चन्द शास्त्री , मुन्डिया , सुन्दर जागिंड मुन्डिया रहे। मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय निर्मल शर्मा के द्वारा दी गई है।