कृषि विज्ञान केंद्र बानसूर के 11वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक संपन्न
थानागाजी (गोपेश शर्मा)
केवीके बानसूर की 11वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आज दिनांक 17 अगस्त 2023 को केंद्र पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ पीके राय निदेशक सरसों अनुसंधान निदेशालय भरतपुर ने की। डॉ राय ने अपने सुझाव में कहां के केंद्र पर प्राकृतिक खेती का वैज्ञानिक तरीके से मूल्यांकन कर इसके आर्थिक स्थिति को दिखाएं वह केंद्र के सभी संस्थागत प्रशिक्षकों में कृषि विभाग के अधिकारियों की व्याख्यान हेतु जरूर आमंत्रित करें एवं सभी सुझाव को अच्छी तरह से लागू किया जाए केंद्र पर सोलर लाइट से किस तरह से बिजली विभाग या कोई कंपनी से मिलकर कर पावर संरक्षित करने का काम करें ताकि केंद्र का बजट बच सके इससे पहले केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक एवं हेड ने केंद्र के 2023 की प्रगति प्रतिवेदन एवं केवीके के प्रसार गतिविधियों को बताया सभी कृषि विशेषज्ञों ने अपने अपने विषय का प्रगति प्रतिवेदन एवं कार्य योजना प्रस्तुत की।
वैज्ञानिक सलाहकार समिति के अध्यक्षता कर डॉक्टर सुदेश शर्मा निदेशक कृषि प्रसार एसके एन ए यू जोबनेर ने प्रदर्शन के रिजल्ट के साथ साप्ताहिक वर्षा का डाटा भी प्रदर्शित करने को कहा। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण की सफलता का अध्ययन करने व खरपतवार पर कार्य करने की सलाह दी। उपनिदेशक श्री लीलाराम जाट बागवानी विभाग अलवर में अनार व सब्जियों में निमेटोड प्रबंधन प्याज में जिलेबी रोग पर कार्य करने की सलाह दी। डॉ डीके यादव प्रभारी अधिकारी कृषि अनुसंधान उप केंद्र गोंनेडा ने तरल उर्वरकों व बल कटिंग तकनीक पर कार्य करने की सलाह दी। केवीके गोंनेडा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ सुपर्ण सिंह शेखावत ने प्रदर्शन हेतु वैज्ञानिक दृष्टिकोण रखने वाले किसानों का चयन करने की सलाह दें वह सुभाष यादव केवी के नौगांवा ने मधुमक्खी पालन पर कार्य करने की सलाह दी पशुपालन विभाग बानसूर के डॉक्टर पीके नरनोलिया ने अपने विचार रखें।
इस वैज्ञानिक सलाहकार समिति में निदेशक नारी उत्थान संस्थान नारायणपुर व उसकी सहयोगी, निदेशक युवा जागृति संस्थान बानसूर, निदेशक माता श्री गोमती देवी सेवा निधि अलवर , क्षेत्र के एफपीओ, प्रगतिशील किसानों , आदान विक्रेताओं व ग्राम सेवा सहकारी समिति के संस्थापक सहित कुल 65 लोगों ने भाग लिया ।