मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैर विधानसभा की दो सड़कों का किया वर्चुअल शिलान्यास

Aug 17, 2023 - 19:25
 0
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वैर विधानसभा की दो सड़कों का किया वर्चुअल शिलान्यास

वैर, भरतपुर, राजस्थान (कौशलेंद्र दत्तात्रेय )

वैर । नेशनल हाईवे 21 पर स्थित हंतरा से वैर, बल्लमगढ़, कलसाड़ा,  के लिए 7 मीटर चौड़ाई की एवं 44 किलोमीटर लंबाई की सड़क एवं  वैर - हंतरा वाया जीवद रोड से डहरा मोड ( NH 21) वाया बरखेड़ा , झामरी ,भरकउ सडक करीब 15 किलोमीटर लंबाई की नवीन सडकों का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल शिलान्यास किया । सार्वजनिक निर्माण विभाग कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव के अथक प्रयासों से क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा हुआ है ।जिसको लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने करीब 55 किलोमीटर लंबाई की एवं 7 मीटर चौड़ाई की सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास किया ।

89 करोड़ रुपए लागत से इन दो नवीन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग कैबिनेट मंत्री भजन लाल जाटव का क्षेत्र के लोगों ने आभार प्रकट किया एवं दूरभाष पर बधाइयां दी ।क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गांव गांव ढाणी ढाणी नवीन सड़कों के निर्माण से विकास की गति में तेजी आएगी। वर्चुअल शिलान्यास को बीसी कक्ष में देखने एवं सुनने के लिए उपखंडाधिकारी ललित कुमार मीणा, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग बृजमोहन, खंड विकास अधिकारी सुरेश बागौरिया, तहसीलदार सुरेश जाटव, पशुपालन विभाग नोडल अधिकारी सुरेश धाकड़, सहायक अभियंता सतीश चंद सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहायक अभियंता तेज सिंह मीणा जल स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, आरएसआरडीसी सहायक अभियंता लोकेन्द्र सिंह ,कनिष्ठ अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग मनोज धाकड़, भूपेंद्र सैनी, नरोत्तम धाकड़, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नागेश गुप्ता, मुकेश सैनी, धारा सिंह मीणा, आदि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................