भजेड़ा ग्रामवासियो ने सरपंच की मौजूदगी मे स्कूल मे एग्रीकल्चर विषय के लिए रैणी एसडीओ गौरव मित्तल को सौपा ज्ञापन
सरकार को दिया 5 दिन का अल्टीमेटम , 05 दिन बाद अभिभावक व विधार्थियो द्वारा की जा सकती है स्कूल तालाबन्दी
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत-भजेड़ा मुख्यालय पर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे अलवर डीईओ नेकीराम मीना के आदेशानुसार एग्रीकल्चर सब्जेक्ट मे स्थानीय प्रधानाचार्य द्वारा 26 प्रवेश ले लिए गये और जब प्रधानाचार्य द्वारा जुलाई मे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आईडी मैप के लिए डीईओ अलवर व डायरेक्टरेट बीकानेर को दो बार पत्र लिखा गया तथा फिर भी आईडी मैप नही हुई तो स्थानीय प्रधानाचार्य ने बच्चो के अभिभावक व सरपंच तथा ग्रामीणो को अवगत कराया कि आपके एडमिशन ऑनलाइन नही हो पा रहे क्योंकि अपनी स्कूल की आईडी कृषि संकाय मे मैप नही हो पा रही है इसलिए आप अपनी टीसी ले सकते है इस बात को सुनकर ग्रामीण लोग अचम्भा मे पड गये और ग्रामीण तुरंत ही इस मामले मे स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना से मिले और एग्रीकल्चर विषय को भजेड़ा स्कूल मे चालू रखने के लिए निवेदन किया ।
गुरूवार को स्थानीय सरपंच बिजेन्द्र मीना व डायरेक्टर गोरधन मीना सहित ग्राम भजेड़ा के गणमान्य नागरिको ने रैणी उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार को सूचित किया कि यदि 5 दिन मे हमारे विधालय भजेड़ा मे एग्रीकल्चर विषय नही खोला गया तो विधार्थियो द्वारा एवं अभिभावको द्वारा स्कूल मे तालाबन्दी कर दी जावेगी तथा ग्रामीण लोगो द्वारा धरना-प्रदर्शन और आन्दोलन भी किया जा सकता है जिसके लिए प्रशासन ही जिम्मेदार होगा।
मिडिया को सरपंच बिजेन्द्र मीना व मण्डल डायरेक्टर गोरधन मीना तथा अन्य कई गणमान्य ग्रामीण नागरिको ने बताया कि 05 दिन मे अगर सरकार ने हमारी मांग नही मानी तो हमारे द्वारा सरकार के खिलाफ जबरदस्त धरना-प्रदर्शन व आन्दोलन भी किया जा सकता है जिसके लिए जिम्मेदार प्रशासन ही होगा।
इस सम्बन्ध मे रैणी एसडीओ गौरव मित्तल ने मिडिया को बताया कि भजेड़ा सरपंच व डायरेक्टर के नेतृत्व मे ग्रामीण लोगो द्वारा ज्ञापन दिया गया है जिसे हमारे द्वारा सम्बन्धित उच्चाधिकारीगणो को भिजवा दिया जाएगा।
मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय सरपंच बिजेन्द्र मीना के द्वारा तथा मण्डल डायरेक्टर गोरधन मीना एवं कन्हैयालाल पटेल सहित अनेक गणमान्य ग्रामीण लोगो द्वारा दी गई है।