ब्लॉक स्तरिय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन खिलाड़ी और अध्यापक पेयजल के लिए भटकते आए नजर:खेलो मे हुए विवाद
रामगढ ,अलवर (राधेश्याम गेरा)
रामगढ क्षेत्र के अलावडा़ में चल रहे ब्लाक स्तरिय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के दूसरे दिन खिलाड़ी और अध्यापक पेयजल को भटकते दिखाई दिए। और खो खो खेल में रैफरी पर पक्षपात करने और रस्सा कस्सी के खेल में फर्जी खिलाड़ी को खिलाए जाने के आरोप लगाते हुए खिलाड़ी और टीम प्रभारी बहस करते नजर आए। जिसके चलते काफी समय तक खेल रुके रहे।
ब्लाक स्तरिय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बच्चे और अध्यापक पेयजल को भटकते नजर आए अध्यापकों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उच्च अधिकारियों को सूचित करने के बाद करीब 11:30 बजे पानी का टैंकर खेल मैदान में पंहुचा। मौके पर मौजूद अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग का कार्य खेल करवाने का है बाकी व्यवस्था पंचायत समीति की हैं।
वंही दूसरे दिन के अलग अलग खेलों के दौरान खो खो के मैच के दौरान सैंथली टीम प्रभारी द्वारा रैफरी पर पक्षपात कर खिलाड़ी को पकडकर बाहर निकालने के आरोप लगाते हुए हंगामा किया जिसके कारण आधा घंटे से अधिक समय तक खेल रुके रहे हैं तो दूसरी तरफ आज के रस्सा कस्सी के मैच में नंगली मेघा की टीम प्रभारी और खिलाड़ीयों ने सामने वाली टीम से फर्जी खिलाड़ी को खिलाने का आरोप लगा हंगामा किया जिससे करीब एक घंटे तक खेल रुके रहे। नंगली मेघा टीम के खिलाड़ियों ने बताया कि चौमा टीम से जिस खिलाड़ी को खिलाया गया वह परिचय पूछने के दौरान अपने पिता का नाम भी नहीं बता सकी और नौ नौ खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद खेल शुरू होते ही समीप खड़ी छात्रा दसवीं छात्रा भी रस्सा खीचने आ गई किसी ने भी नहीं रोका।
उसके बाद आने वाली दूसरी टीम प्रभारी भी अगला तुरंत मैच कराने को लेकर मौके पर मौजूद प्रभारी अध्यापकों से बहस कर सामने वाली टीम के ना आने से एकतरफा निर्णय कराने को लेकर बहस करती रही। करीब एक घंटे बाद नौगांवा और अलावडा टीम का रस्सा कस्सी का मैच हुआ जिसमें नौगांवा के 9 खिलाडियों के सामने अलावडा के 6 खिलाड़ी खेल रह जाने से नौगांवा टीम ने 5 मिनट में मैच जीत लिया।
पहले दिन हुए कब्बडी के अलग अलग खेलों में चौमा,खोह,नौगांवा,मुबारिकपुर,बहाला, खानपुर कला की टीमें और क्रिकेट में हाजीपुर,ऊंटवाल,
खिलोरा,बीजवा,चीडवा,नीकच और रस्सा कस्सी में खानपुर कला,मूनपुर,बाम्बोली,बगड राजपूत,ऊंटवाल,बहाला,बगडमेव,,चौमा,नंगलीमेघा,और नौगांवा की टीमें विजेता रही।