रामगढ़: रींगस खाटू धाम के लिए जा रही पदयात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने किया हमला, आक्रोशित हिंदू संगठन के लोगों ने थाने का किया घेराव
पदयात्रा में लगे बैनरो को फाड़कर पैरों तले कुचला आरोपी गिरफ्तार: विधायक साफिया खान के खिलाफ हुई नारेबाजी
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) हरियाणा के नूंह मेवात में ब्रज धाम की जलभिषेक यात्रा के दौरान फैली हिंसा अभी बुझने का नाम नहीं ले रही वही दूसरी तरफ रामगढ़ कस्बे में खाटू धाम की पदयात्रा पर विशेष समुदाय के लोगों ने ऐसा कृतज्ञ किया कि हिंदुओं की भावना को झझोर के रख दिया बस चालक ने विरोध किया तो चालक के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी इतना ही नहीं बस में लगे श्याम बाबा के बैनरों को पैरों तले कुचलकर हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाया है। दरअसल मामला यह है रामगढ़ कस्बे के छोटी बावड़ी से हर वर्ष की भांति 14 वी पदयात्रा खाटू रींगस के लिए रवाना हुई । डीजे की धुन पर बाबा के भजनों पर महिलाए श्याम भक्त यात्रा के साथ पैदल चल रही थी तो अचानक चौकी बास के पास बाइक पर आए तो दो युवाओं ने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाना व यात्रा में व्यवधान डालने के उद्देश्य से यात्रा में घुसकर यात्रा की बस के आगे बाइक लगा दी जब बस चालक ने बाइक हटाने के लिए विरोध किया तो दबंगों की दबंगई देखो बस चालक के साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी और यात्रा के दौरान बस में लगे खाटू श्याम बाबा के बैनरो को पैरों तले कुचलकर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया घटना की सूचना पर डीएसपी हरेंद्र शर्मा व थानाधिकारी राजपाल चौधरी मौके पर पहुंचे
जहां पर विवाद को बढ़ता देख मौक से दो आरोपियों को गिरफ्तार का थाने ले आए । जैसे ही घटना की भनक कस्बे में फैली तो श्याम सखा मंडल व हिंदू संगठन के लोग भारी संख्या में थाने का घेराव करने पहुंच गए । हिंदू संगठन के लोगों ने रामगढ़ विधायक साफिया खान के खिलाफ थाने के बाहर जमकर नारेबाजी की । श्याम सखा मंडल के अध्यक्ष जवाहर तनेजा ने रिपोर्ट दी है तो पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धार्मिक भावना फैलाना व मारपीट विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है । भाजपा नेता देवेंद्र दत्त ने बताया कि श्याम बाबा की यात्रा के साथ जो मुस्लिम समाज के लोगों ने यात्रा को खंडित करने का अपराध किया है यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है यदि मुस्लिम समाज के लोग हिंदुओं की भावनाओं के साथ खेलेंगे तो रामगढ़ क्षेत्र में भी नूंंह की तरह हिंसा फैल जाएगी । वहीं थानाधिकारी राजपाल चौधरी का कहना है कि घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची है आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।