दबंग अधिशासी अधिकारी विश्व प्रताप नरूका ने अस्थाई अतिक्रमण पर कार्यवाही कर किया जमीदोज़
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर नगर पालिका क्षेत्र में तहसीलदार कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी विश्व प्रताप सिंह नरूका ने सोमवार को जेसीबी व सफाई कर्मियों को साथ लेकर सड़क पर निकले दुकानों के आगे बाहर अस्थाई अतिक्रमण को तुरंत प्रभाव हटवाया गया जिसके चलते व्यापारियों में हड़कंप मच गया और आगे आगे अतिक्रमण को हटाने के लिए एक दूसरे का सहयोग करते दिखाई दिए।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी विश्व प्रताप नरूका ने बताया कि कस्बे में लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर रखा था जिसके चलते में लोगों को भारी परेशानी हो रही थी नगर पालिका द्वारा नाली के आगे और ऊपर से हटाने के लिए माइक से 3 दिन मुनादी कर दी गई थी सोमवार को अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया और जिन अतिक्रमणियो द्वारा पक्के निर्माण कर रखा है नोटिस देकर हटवाया जाएगा।
इधर राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग बी के पास जगदीश साहू पुत्र फूलचंद साहू ने स्कूल की जगह पर अतिक्रमण कर रखा था और कोर्ट में वाद दायर कर दिया था। जिसकी वजह से स्कूल निर्माण कार्य बाधित हो रहा था। न्यायाधीश ने मामला खारिज कर दिया गया वही सोमवार को स्कूल परिसर में आकस्मिक एसडीएमसी बैठक आयोजित की गई और सर्वसम्मति से निर्णय लेकर तुरंत ही न्यायालय के आदेश की प्रति लगाकर अधिकारियों को भिजवाई गई जहां शाम करीब 4:00 अतिक्रमण को हटवाया गया। ज्ञात रहे स्कूल प्रधानाध्यापिका बीना मीना के अथक प्रयासों से छात्राओं के भवन निर्माण के लिए करीब 50 लाख रुपए स्वीकृत कराए गए थे कोर्ट में मामला होने की वजह से निर्माण बाधित हो रहा था।