शहीद सौरभ कटारा के अभिभावकों को अपमानित करने के विरोध में ब्राह्मण समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

Aug 21, 2023 - 18:19
Aug 21, 2023 - 20:24
 0
शहीद सौरभ कटारा के अभिभावकों को अपमानित करने के विरोध में ब्राह्मण समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

वैर (भरतपुर, राजस्थान / कौशलेंद्र दत्तात्रेय) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर शहीद सौरभ कटारा के अभिवावकों का एक सैनिक अधिकारी के द्वारा अपमानित करने पर एवं शहीद सौरभ कटारा को शहीद का दर्जा दिलाए जाने को लेकर वैर ब्राह्मण समाज के लोगों ने ज़िला कलेक्टर के नाम वैर उपखंडाधिकारी ललित कुमार मीणा को  ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया  कि शहीद सौरभ कटारा सेना में सैनिक के पद पर कार्यरत थे। जो कि देश सेवा के दौरान शहीद हुए थे। शहीद सौरभ कटारा के माता पिता एवं पत्नी को 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  जिला मुख्यालय पर सैनिक सम्मान के लिए आमंत्रित किया गया था। शहीद सौरभ कटारा के माता पिता सैनिक सम्मान समारोह में सम्मान प्राप्त करने के लिए नियत समय पर समारोह स्थल पर पहुंचे। लेकिन सौरभ कटारा के माता पिता को सम्मान देने के स्थान पर अपमानित किया गया। कार्यक्रम समारोह में  शामिल सैनिक अधिकारी ने कहा कि आपका बेटा किसी दुश्मन की गोली से नहीं मरा है। इसलिए उन्हें शहीदों की सूची में शामिल नहीं किया गया है। जिससे उन्हें शहीद नहीं माने जाने के कारण सम्मानित नहीं किया जायेगा। जबकि शहीद सौरभ कटारा के पिता द्वारा उन्हें आमंत्रण पत्र भी दिखाया गया। उसके उपरांत भी उन्हें सम्मानित होने के बजाय अपमानित करते हुए समारोह स्थल से निकाल दिया। ज्ञापन में बताया गया कि संबंधित अधिकारी द्वारा ऐसा व्यवहार शहीद सैनिक के प्रति अनुचित एवं अशोभनीय प्रतीत होता है। ज्ञापन पर सुनील शर्मा,कुन्जेश श्रोत्रिय, मुकेश कटारा, जीतेन्द्र कटारा, आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow