विश्व बंधु दिवस के रूप में मनाई दादी प्रकाशमणि की पुण्य तिथि
जुरहरा(डीगभरतपुर/राजस्थान/रतन वशिष्ठ) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के उप सेवा केंद्र जुरहरा में संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी प्रकाशमणि की 16वीं पुण्यतिथि विश्व बंधु दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम में नदबई सेवा केंद्र की ब्रह्माकुमारी संतोष ने ईश्वरीय महावाक्य सुनाते हुए कहा की "करन करावन हार बाबा करा रहा है हम सभी तो निमित है "उन्होंने कहा दादी जी स्वमान में रहती थी।वह छोटे बड़े सब को सम्मान दिया करती थी। वह किसी भी आत्मा में भेदभाव नहीं करती थी। ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन ने दादी जी का गीत प्रस्तुत किया। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी प्रीति दीदी ने भी दादी की विशेषताओं से सभी को अवगत कराया, उन्होंने कहा की दादी प्रकाशमणि को कोई भूल नहीं सकता, उन्हे सदैव स्मरण किया जायेगा, उन्होंने एक मां के समान सभी बच्चों की यज्ञ में पालना की दादी जी सदा आज्ञाकारी,वफादार ईमानदार, होकर रही इसलिए निमित बनने की जैसे दादी को गिफ्ट मिल गई, सभी ब्रह्मावत्स ने दादी मां को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए,कार्यक्रम दानेरा से सीताराम मंदिर के पुजारी ,पहाड़ी से बहन सरपंच संतो देवी सहित पहाड़ी, बमनवाड़ी ,पाई आदि जगहों से भाई बहनों ने हिस्सा लिया एवं सभी ने दादी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में स्थानीय मिथिलेश, माता माया ,श्याम वती ,भावना ,प्रियंका मदन मोहन भाई धीरज विष्णु आदि भाई बहन मौजूद थे