राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर मे ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन
वैर ,भरतपुर ,राजस्थान ( कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वैर में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन गोपाल प्रसाद मीणा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वैर के मुख्य आतिथ्य एवं इंद्र मोहन शर्मा सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । समापन समारोह में महिला एवं पुरुष वर्ग की विजेता टीमों को मेडल प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया । राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय आयोजन में पुरुष वर्ग के मुकाबलों में टेनिस बॉल क्रिकेट में पाली, कबड्डी में लखनपुर, वॉलीबॉल में मुड़िया ललिता, शूटिंग बॉल में धरसोनी, फुटबॉल में मॉलोनी की टीम विजेता रही ।
इसके साथ ही महिला वर्ग के मुकाबले में खो-खो में लखनपुर, कबड्डी में भूतौली, फुटबॉल में हतीजर, वॉलीबॉल में जीवद, टेनिस बॉल क्रिकेट एवं रस्साकशी में धरसोनी की टीम विजेता रही । ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शारीरिक शिक्षक सतीश पलसानिया ने बताया कि इन ओलंपिक खेलों में ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम जिला स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगी । कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक आनंद धावई महेंद्र सिंह एवं सुरेश सिंह प्रधानाचार्य मुकेश कुमार अग्रवाल ,जगदीश मीणा ,नरेश झा एवं उदयवीर सिंह शारीरिक शिक्षक एवं ब्लॉक के सभी शारीरिक शिक्षक , व शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से सहयोग करने वाले सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।