विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों को स्वर्णिम सफलता

Aug 23, 2023 - 15:40
 0
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में  भारतीय पहलवानों को स्वर्णिम सफलता

गुरला (बद्री लाल माली)

जॉर्डन ओमान में आयोजित U 20 जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप दिनांक 14 अगस्त से 20 अगस्त 2023  तक आयोजित हुई। जिसमें भारतीय पहलवानों ने स्वर्ण पदक जीतकर विश्व पटल पर तिरंगे का मान बढ़ाया।
भारतीय फ्री स्टाइल कुश्ती टीम के मुख्य कोच भीलवाड़ा निवासी जगदीश जाट थे । जाट ने बताया कि फ्रीस्टाइल वर्ग में 10 पहलवानों ने भाग लिया जिसमें से पांच भारतीय पहलवानों ने पदक प्राप्त करने में सफलता अर्जित की ओर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में पहली बार भारत ने जनरल चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

61 किलोग्राम मोहित कुमार स्वर्ण पदक, 79 किलोग्राम में सागर जागलान रजत पदक, 74 किलोग्राम में जयदीप कांस्य पदक, 97 किलोग्राम में दीपक चहल कांस्य पदक ,और सुपर हैवी 125 किलोग्राम वजन वर्ग में रजत  रुहेल कांस्य ने पदक जीता।
इस अवसर पर भारतीय कुश्ती टीम के मुख्य  कोच जगदीश जाट ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय पहलवानो के लिए  सोशल मीडिया पर  संदेश लिखा कि भारतीय पहलवानों के लिए यह जीत स्मारकीय जीत है यह शानदार जीत हमारे उभरते हुए पहलवानो  की अटूट प्रतिबद्धता दृढ़ संकल्प असाधारण प्रतिमा का प्रतीक है। ओर साथ ही इस मौके पर भारतीय टीम के सभी पहलवानो व प्रशिक्षक  मुख्य कोच जगदीश जाट ,अजय दीप सिंह, राहुल मान व फिजियो डॉ सुरेन्द्र  को टीम के पदक व चैंपिनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर बधाई सुभकामनाये दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................