सीवरेज लाइन के गंदे पानी को जोहड में ना छोड़ने बाबत, ग्रामीणों ने दिया एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
तिजारा,खैरथल-तिजारा (मुकेश शर्मा)
तिजारा तहसील के गांव गहनकर के ग्रामीणों ने आज एसडीम अनूप कुमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में गांव के सीवरेज लाइन के गंदे पानी को, प्राचीन जोहड में डालने का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि जोहड में हमारे पशुधन, गाय, भैंस, बकरियां आदि पानी पीती है, यदि सीवरेज का गंदा पानी जोहड में छोड़ा जाएगा तो इससे पशुओं में बीमारी फैलने का डर है, साथ ही उन दुधारू पशुओं का दूध प्रयोग में करने पर, यह इंसानों के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है
सीवरेज लाइन के गंदे पानी को यदि गांव से बाहर गुर्जर वाला जोहड पर छोड़ जाए तो ज्यादा उपयुक्त रहेगा, और ग्रामीणों को इससे कोई हानि भी नहीं होगी! इस अवसर पर करण सिंह, मुकदम, साधुराम, पूरणमल, कालूराम, यादराम, पंच देवी राम, रोहिदास, रामपाल, विक्रम, रामेश्वर दयाल, छोटा राम, रतनलाल, गिलाराम ,राम सुहागन, मुकेश कुमार, कृष्ण ठेकेदार, जयपाल, महेंद्र कुमार, आदि उपस्थित रहे